• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

सीएम के काफिले की गाड़ियों की टैक्सी से भीषण टक्कर, 5 पुलिसकर्मी समेत 7 घायल...खुद अस्पताल पहुंचे भजनलाल

Bhajanlal Sharma Convoy Accident: राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले से एक कार टकरा गई, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। (Bhajanlal Sharma Convoy Accident)घायलों को...
featured-img

Bhajanlal Sharma Convoy Accident: राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले से एक कार टकरा गई, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। (Bhajanlal Sharma Convoy Accident)घायलों को तुरंत महात्मा गांधी अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे के समय सीएम खुद काफिले में मौजूद थे और जैसे ही हादसे की जानकारी मिली, वह तुरंत गाड़ी से बाहर निकले।

सीएम ने खुद घायल की स्थिति का जायजा लिया और उन्हें अस्पताल भेजने के निर्देश दिए। इसके बाद, सीएम ने खुद घायल के साथ अस्पताल जाने का निर्णय लिया, जो उनकी संवेदनशीलता और तत्परता को दर्शाता है।

भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार

राजस्थान की राजधानी जयपुर में बुधवार दोपहर के समय एक बड़ा हादसा हुआ। हादसा जयपुर के अक्षय पात्र चौराहे के पास हुआ, जब एक कार सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले से टकरा गई। इस हादसे में तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं, जिनमें दो बोलेरो और एक आर्टिका शामिल हैं। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए महात्मा गांधी अस्पताल भेजा गया।

सीएम ने दिखाई तत्परता और संवेदनशीलता

हादसे के समय सीएम भजनलाल शर्मा स्वयं काफिले में मौजूद थे। जैसे ही उन्होंने हादसे की सूचना पाई, वह तुरंत अपनी गाड़ी से बाहर निकले और दुर्घटना की स्थिति का जायजा लिया। सीएम ने घायल को तुरंत अस्पताल भेजने के निर्देश दिए और उनके साथ अस्पताल जाने का भी फैसला किया। हादसे से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिसमें घटनास्थल पर गाड़ियों के क्षतिग्रस्त होने का स्पष्ट दृश्य देखा जा सकता है।

इस घटना ने सीएम की संवेदनशीलता और तत्काल प्रतिक्रिया को उजागर किया, जिन्होंने न केवल हादसे में घायल व्यक्ति की मदद की, बल्कि खुद अस्पताल जाकर स्थिति का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें: मलाईदार कुर्सी पर बैठे साहब ने गजब शौक! घूस में मांगा इतना महंगा डिनर सेट…अधिकारी हुए हक्के-बक्के

यह भी पढ़ें : Balotra: बालोतरा में सड़कों पर मौन जुलूस से फूटा गुस्सा! हत्या के बाद परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी तक अंतिम संस्कार रोका

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो