Rajasthan: CM भजनलाल का कर्मचारियों को तोहफा ! DA के बाद अब HRA में बढ़ोतरी का ऐलान
Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने दिवाली से पहले कर्मचारियों को एक और तोहफा दिया है। पहले सरकार ने DA में बढ़ोतरी की थी। (Rajasthan News) अब दीपावली से ठीक एक दिन पहले भजनलाल सरकार ने राज्य कर्मचारियों को एक और सौगात दी है। राज्य सरकार ने अब कर्मचारियों के हाउस रेंट अलाउंस में बढ़ोतरी की है।
CM भजनलाल का कर्मचारियों को गिफ्ट
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने राज्य कर्मचारियों को दिवाली से पहले एक और गिफ्ट दिया है। राज्य सरकार की ओर से कर्मचारियों के हाउस रेंट अलाउंस में बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोतरी अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से की गई है। राजस्थान वित्त विभाग के बजट सचिव की ओर से हाउस रेंट अलाउंस को लेकर आदेश जारी किए गए हैं। इन आदेशों के बाद कर्मचारियों में दिवाली से पहले गिफ्ट मिलने की खुशी साफ नजर आ रही है।
दिवाली से पहले कर्मचारियों के HRA में वृद्धि
राज्य सरकार की ओर से कर्मचारियों की हाउस रेंट अलाउंस में बढ़ोतरी कैटेगरी के हिसाब से की गई है। बताया जा रहा है कि Y कैटेगरी वाले शहरों के कर्मचारियों के HRA में 20 फीसदी तक बढ़ोतरी की गई है। जबकि Z कैटेगरी के शहरों वाले कर्मचारियों का हाउस रेंट अलाउंस 10 फीसदी तक बढ़ाया गया है। यह आदेश एक नवंबर से ही लागू हो जाएंगे।
DA में कुछ दिन पहले की थी बढ़ोतरी
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने दो तीन दिन पहले ही कर्मचारियों को एक और तोहफा भी दिया है। राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी करते हुए इसे 50 से बढ़ाकर 53 प्रतिशत कर दिया है। इस महत्वपूर्ण फैसले से करीब 15 लाख 38 हजार सरकारी कर्मचारी, पेंशनर्स और फैमिली पेंशनर्स में खुशी देखी गई। कर्मचारियों को DA में बढ़ोतरी का लाभ जुलाई से दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Banswara: चिट्ठी वाली मां महालक्ष्मी...भक्तों की हर मुराद करतीं पूरी, बांसवाड़ा में है 482 साल प्राचीन मंदिर
यह भी पढ़ें:Diwali 2024: राजस्थान में एक नवंबर को भी होगी 'छुट्टी' ! कर्मचारी संगठनों की मांग पर सरकार कर सकती ऐलान
.