राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

भरतपुर में कुत्तों का खौफनाक हमला: 5 साल की मासूम ने देखी मौत की खौफनाक तस्वीर चीख-पुकार सुनकर मदद को आए लोग!

Bharatpur Dog Attack Update: राजस्थान में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। सड़क पर चल रहे लोगों को कुत्ते आये दिन अपना निशाना बना रहे हैं। हाल ही में भरतपुर जिले के कोतवाली थाना इलाके में स्थित...
02:31 PM Sep 24, 2024 IST | Rajesh Singhal

Bharatpur Dog Attack Update: राजस्थान में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। सड़क पर चल रहे लोगों को कुत्ते आये दिन अपना निशाना बना रहे हैं। हाल ही में भरतपुर जिले के कोतवाली थाना इलाके में स्थित नादिया मोहल्ला (Nadia Mohalla )में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां चार आवारा कुत्तों ने दूध लेने जा रही एक पांच साल की बच्ची पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

बच्ची पर कुत्तों का हमला: दर्दनाक दृश्य

बच्ची पर कुत्तों के हमले के दौरान उसकी चीख पुकार सुनकर वहां मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से कुत्तों को भगाया। घायल मासूम को तुरंत इलाज के लिए जिला RBM Hospital  में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बच्ची का इलाज किया और उसे जल्द ही छुट्टी दे दी, लेकिन अभी भी बच्ची के मन में डर बना हुआ है। इस घटना ने स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति गुस्सा पैदा कर दिया है। कॉलोनीवासियों ने बताया कि उन्होंने Stray dogs के आतंक को लेकर कई बार नगर निगम में लिखित शिकायत दी है, लेकिन इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

हमले की चश्मदीद गवाही: कृष्ण मुरारी की कहानी

इस मामले को लेकर नदिया मोहल्ला निवासी कृष्ण मुरारी (Krishna Murari) ने बताया कि उनके घर के पास दूध की दुकान है। रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे उन्होंने अपनी पांच साल की बेटी सुइता को दूध लेने के लिए दुकान पर भेजा था। अचानक एक आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया और उसे जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद वहां तीन और कुत्ते आ गए और बच्ची को काटने लगे। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर लोग घरों से बाहर निकले और उसे कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया।

यह भी पढ़ें :Baran: बारां में युवक को पेड़ से बांधकर पीटा, महिलाओं के कपड़े पहना जूतों की माला पहनाई, पत्नी ने भी की धुनाई !

यह भी पढ़ें :क्या राजस्थान और महाराष्ट्र में बिजली टेंडरों में गड़बड़ी है? जयराम रमेश ने भाजपा को घेरा, क्या होगा आगे?

Tags :
5-Year-Old Girl Injured by Stray DogsBharatpurBharatpur Child Hospitalized After Dog AttackBharatpur Dog Attack UpdateBharatpur Dog Bite Casebharatpur news in hindibharatpur news leatestBharatpur Stray Dog IncidentChild Attacked by DogsChild Safety BharatpurCommunity Response to Dog AttacksDog Attacks on ChildrenInjured Child Bharatpur Newsleatest bharatpur newsMunicipal Action on Stray DogsNadia Mohalla Stray DogsRajasthan Dog Attack NewsResidents Demand Action on StraysStray Dog Attack BharatpurStray Dog Attacks IncreaseStray Dog Problem in RajasthanStray Dog Terror haratpurStray Dogs Threat Rajasthantoday bharatpur newsUrgent Action on Stray Dogs
Next Article