• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan News: भजनलाल सरकार का अग्निवीरों को बड़ा तोहफा, अब इन सरकारी नौकरियों में मिलेगा आरक्षण

Rajasthan News: जयपुर। कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Cm Bhajanlal Sharma) ने अग्निवीरों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद अग्निवीरों (Agniveer) में खुशी है। दरअसल,...
featured-img

Rajasthan News: जयपुर। कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Cm Bhajanlal Sharma) ने अग्निवीरों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद अग्निवीरों (Agniveer) में खुशी है। दरअसल, सीएम भजनलाल ने अग्निवीरों को सरकारी नौकरियों (Government Jobs) में आरक्षण देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अग्निवीरों को राजस्थान पुलिस, जेल प्रहरी और वन रक्षक भर्ती में 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। कारगिल विजय दिवस पर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (Pm Narendra Modi) अग्निवीर योजना लेकर आए। इस योजना के तहत कई राज्यों में अग्निवीरों को आरक्षण दिया जा रह है। अब राजस्थान में भी आगामी भर्तियों में अग्निवीरों को आरक्षण का लाभ दिया जाएगा।

इन भर्तियों में मिलेगा आरक्षण का लाभ

कारगिल विजय दिवस के मौके पर सीएम भजनलाल ने कहा कि राजस्थान पुलिस, जेल प्रहरी और वन रक्षक भर्ती में अग्निवीरों को आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। इन भर्तियों में 10 फीसदी आरक्षण का लाभ अग्निवीरों को मिलेगा। सीएम के इस ऐलान के बाद प्रदेश के अग्निवीरों में खुशी देखी जा सकती है। सीएम ने कहा कि सेना का हर जवान देश की मिट्टी के लिए हर समय जान कुर्बान करने को तैयार रहते हैं। हम सभी देशवासियों का कर्तव्य है कि हम सेना के जवानों की हर संभव मदद करें।

7 राज्य भी कर चुके हैं ऐलान

बता दें कि मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, ओडिशा, उत्तराखंड और हरियाणा सरकार भी सेना के अग्निवीरों को राज्य फुलिस की भर्ती में आरक्षण देने की घोषणा कर चुके हैं। अब इस सूची में राजस्थान का नाम भी जुड़ चुका है। हालांकि इससे पहले गृह मंत्रालय ने भी बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी और सीआईएसएफ की भर्ती में अग्निवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का ऐलान किया था।

जानिए क्या है अग्निवीर योजना

भारत सरकार भारतीय सशस्त्र बलों में भर्ती को लेकर अग्निपथ योजना को लेकर आई। इस योजना के बाद सेना में भर्ती होने का प्रारूप ही बदल गया। दरअसल, अग्निपथ योजना युवाओं के लिए एक स्कीम है जिसमें 4 साल तक अग्निवीरों के लिए भर्ती का प्रावधान किया गया है। 4 साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद अग्निवीर स्थाई नौकरी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। अग्निवीरों को उनकी योग्यता और प्रदर्शन के आधार पर सेना के अधिकारी उनको स्थायी करने पर विचार करेंगे। 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी कैडर में भर्ती किए जाने का प्रावधान भी किया गया है।

यह भी पढ़े- Udaipur Crime News: सिगरेट लेने के बहाने आए हमलावर ने शिक्षक की काटी गर्दन, बचाने आया पिता का भी काटा हाथ, बाद में खुद ने तलवार से की आत्महत्या

Rajasthan Weather Update: पूर्वी राजस्थान में बारिश का कहर, मौसम विभाग ने इन जिलों में भारी बारिश की दी चेतावनी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो