• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: कांग्रेस MLA ने कहा- अधिकारी को ठोक लिया करो, अब IG ने कहा- कानूनी सलाह लेकर कार्रवाई करो

राजस्थान में कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनियां विवादित बयान के बाद मुश्किल में हैं। IG ने SP को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
featured-img

Rajasthan News: राजस्थान में कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया एक बयान से मुसीबत में फंसते दिख रहे हैं।  (Rajasthan News) जोधपुर रेंज IG विकास कुमार ने बाड़मेर SP को अभिमन्यु पूनिया के बयान के खिलाफ कानूनी राय लेकर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद बाड़मेर SP की ओर से कानूनी राय ली जा रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि बयान के मामले में विधायक अभिमन्यु पूनिया मुसीबत में फंस सकते हैं।

विधायक अभिमन्यु पूनियां पर कार्रवाई क्यों ?

राजस्थान यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया ने दो दिन पहले बाड़मेर का दौरा किया था। इस दौरान सेडवा में बाइक रैली का आयोजन किया गया। इसके बाद जनसभा का आयोजन हुआ। जिसमें विधायक अभिमन्यु पूनिया भी शामिल हुए। इस जनसभा के दौरान विधायक अभिमन्यु पूनिया ने विवादित बयान दे डाला था। जिस पर जोधपुर रेंज IG ने संज्ञान लेते हुए बाड़मेर एसपी को कानूनी राय लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

विधायक अभिमन्यु पूनियां ने कहा क्या था?

कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनियां ने बाड़मेर के सेड़वा में जनसभा के दौरान कहा था कि अगर अधिकारी ज्यादा परेशान करे तो नौजवान मजबूत हैं। अधिकारी को ठोक लिया करो, फिर हम निपट लेंगे। पूनियां ने कहा कि कांग्रेसके किसी साथी या आम जनता के साथ अन्याय होता है तो यूथ कांग्रेस का कार्यकर्ता कांग्रेस का झंडा लेकर हर जाएगा। तहसील, उपखंड, जिला स्तर पर ही नहीं IG का भी घेराव करना पड़े तो पीछे नहीं हटेंगे।

जोधपुर IG ने बयान को भडकाऊ माना !

विधायक अभिमन्यु पूनिया के इस बयान को IG ने अपराध के लिए भड़काने वाला माना। इसके बाद जोधपुर रेंज IG विकास कुमार ने बाड़मेर SP नरेंद्र कुमार मीना को कानूनी राय लेकर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल बाड़मेर SP इस मामले की जांच कर रहे हैं और अभिमन्यु पूनिया के बयान को लेकर कानूनी सलाह ली जा रही है। इसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:Rajasthan: डेंगू से बीकानेर में महिला कांस्टेबल की मौत...अब तक एक हजार बीमार, कैसे करें बचाव ?

यह भी पढ़ें: ठोक दो' से लेकर 'चीयर लीडर्स' तक... राजस्थान की सियासत में गिरती नेताओं की जुबानी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो