राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan News: बांसवाड़ा में एनीकट में नहाने के दौरान डूबने से 4 बच्चों की मौत, स्कूल से निकलने के बाद गए थे नहाने

Rajasthan News: बांसवाड़ा। राजस्थान के बांसवाड़ा (Banswara) जिले में स्कूल की छुट्टी के बाद नहाने गए 4 बच्चों की एनीकट में डूबने से मौत हो गई। जिले के सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र के संदलाई छोटी गांव का यह मामला है। चारों...
08:12 AM Jul 20, 2024 IST | Asib Khan

Rajasthan News: बांसवाड़ा। राजस्थान के बांसवाड़ा (Banswara) जिले में स्कूल की छुट्टी के बाद नहाने गए 4 बच्चों की एनीकट में डूबने से मौत हो गई। जिले के सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र के संदलाई छोटी गांव का यह मामला है। चारों मासूम बच्चे स्कूल से निकलने के बाद एनीकट में नहाने गए थे। वहां डूबने से चारों की मौत हो गई। मृतक बच्चों की उम्र क्रमश: 6, 12, 8, 8 बताई जा रही है। ये सभी बच्चे स्कूल में पढ़ाई करते थे। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी नागेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से एनीकट से बच्चों के शव को बाहर निकाला।

एनीकट में डूबने से हुई मौत (Accident News)

मामले की जानकारी देते हुए सज्जनगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि देर शाम चारों मासूम बच्चे एनीकट में नहाने गए थे। उस दौरान एक बच्चे के डूबने पर बाकी तीनों ने उसे निकालने का प्रयास किया था और इस दौरान हादसा हो गया। हादसे में सभी बच्चे एक-एक कर एनीकट में डूब गए। रात तक बच्चों के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने इनकी तलाश शुरू की। इसके बाद परिजन ढूंढते हुए एनीकट पर पहुंचे तो देखा कि वहां बच्चों के कपड़े और जूते पड़े है। बाद में बच्चों की तलाश करने पर सभी बच्चों के शव को एनीकट में देखा। मृतकों में दो सगे भाई भी शामिल है जबकि दो गांव के ही अन्य परिवार के बच्चे हैं।

मौके पर पहुंची पुलिस

हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर सज्जनगढ़ थाना प्रभारी नागेंद्र सिंह मय पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस (Police) ने ग्रामीणों की मदद से चारों बच्चों के शव को एनीकट से बाहर निकला। पुलिस ने बच्चों के शव को महात्मा गांधी अस्पताल ( Mahatma Gandhi Hospital) के मोर्चरी में रखवाया है। जहां शनिवार सुबह शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा। बता दें कि चारों बच्चें गांव के ही प्राइमरी स्कूल (Primary School) में पढ़ते थे।

हादसे की सूचना पर गांव में फैली सनसनी

बता दें कि स्कूल से निकलने के बाद यह सभी बच्चें नहाने के लिए एनीकट पर चले गए और वहां डूबने से इनकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को एनीकट से बाहर निकाला। हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Tags :
Accident newsbanswara 4 child diedBanswara newsbanswara news in hindichild died newsHindi Newsleatest newsMahatma Gandhi HospitalPrimary SchoolRajasthan News
Next Article