राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan New Governor: पहले बेचे अखबार, फिर बने महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर, अब बने राजस्थान के राज्यपाल, जाने कौन है हरिभाऊ बागड़े?

Rajasthan New Governor: जयपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu)  ने शनिवार देर रात देश के 9 राज्यों के राज्यपालों (Governor) की घोषणा की है। इनमें से राजस्थान (Rajasthan) के राज्यपाल की भी नियुक्ति की गई है। हरिभाऊ बागड़े (Haribhau...
11:06 AM Jul 28, 2024 IST | Asib Khan

Rajasthan New Governor: जयपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu)  ने शनिवार देर रात देश के 9 राज्यों के राज्यपालों (Governor) की घोषणा की है। इनमें से राजस्थान (Rajasthan) के राज्यपाल की भी नियुक्ति की गई है। हरिभाऊ बागड़े (Haribhau Bagde) को राजस्थान का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया हैं। जल्द ही वे कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) की जगह लेंगे। राष्ट्रपति भवन के अनुसार ये नियुक्ति उनके कार्यभार संभालने की तारीख से प्रभावी होंगी। दरअसल, कलराज मिश्र का कार्यकाल 21 जुलाई को पूरा हो गया था लेकिन नया राज्यपाल घोषित होने और अन्य किसी को चार्ज देने तक वे पद पर बने हुए थे।

कौन हैं हरिभाऊ बागड़े

बता दें कि हरिभाऊ बागड़े महाराष्ट्र के दिग्गज नेता हैं। वे महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर भी रहे हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं। हरिभाऊ पिछले 30 सालों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भी जुड़े रहे हैं। साल 1985 में बीजेपी ने उन्हें विधानसभा का टिकट दिया और वह पहली बार विधायक भी बने। औरंगाबाद जिले की फुलंब्री विधानसभा सीट से हरिभाऊ पांच बार विधायक रहे हैं। दस साल के बाद उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया। हरिभाऊ बागड़े आरएसएस (Rss) से बीजेपी (Bjp) में आए थे।

औरंगाबाद के चित्तेपिम्पलगांव में हुआ था जन्म

हरिभाऊ बागड़े का जन्म महाराष्ट्र राज्य के औरंगाबाद जिले के चित्तेपिम्पलगांव में 17 अगस्त 1945 को हुआ था। वह बेहद गरीब परिवार से आगे निकल कर विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंचे। उन्होंने आजीविका चलाने के लिए कई सालों तक औरंगाबाद के फुलंब्री में अखबार भी बेचा। अखबार बेचते-बेचते उन्होंने लोगों से संपर्क बनाया। एक अखबार वाले की लोकप्रियता को देख बीजेपी ने उन्हें 1985 में विधानसभा का टिकट दिया और वह पहली बार विधायक बने। हरिभाऊ को नाना के नाम से भी जाना जाता हैं।

कलराज मिश्र का कार्यकाल हुआ समाप्त

हरिभाई बागड़े अब राजस्थान में कलराज मिश्र का पद लेंगे। कलराज मिश्र का 21 जुलाई को कार्यकाल समाप्त हो गया था। लेकिन लेकिन नया राज्यपाल घोषित होने और अन्य किसी को चार्ज देने तक वे पद पर बने हुए थे। बता दें कि कलराज मिश्र ने 9 सितंबर 2019 को राजस्थान के राज्यपाल पद की शपथ ली थी।

यह भी पढ़े- राजस्थान के नए राज्यपाल होंगे हरिभाऊ बागड़े, प्रदेश के इन दो नेताओं को भी बनाया राज्यपाल, जानिए किस राज्य में कौन...

Rajasthan News: भजनलाल सरकार का अग्निवीरों को बड़ा तोहफा, अब इन सरकारी नौकरियों में मिलेगा आरक्षण

Tags :
Governor Kalraj Mishraharibhau kishanrao bagdekalraj mishraPresident Droupadi MurmuRajasthan New GovernorRajasthan NewsRajasthan Politics Newsद्रौपदी मुर्मूबीजेपीराजस्थान समाचारहरिभाऊ बागड़े
Next Article