राजस्थान में जल प्रलय! जयपुर में मूसलाधार बारिश..उफान पर द्रव्यवती नदी, अजमेर में स्कूलों की छुट्टियां...5 जिलों में अलर्ट
Rajasthan Monsoon Update: राजस्थान में मानसून के बादल लगातार मेहरबान है जहां प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में शनिवार सुबह से ही बारिश से हालात बेहाल है जहां कई इलाकों में भारी जलभराव देखने को मिल रहा है. वहीं अजमेर में भी भारी बारिश के चलते स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है. इधर मौसम विभाग ने राजस्थान के 5 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा मौसम विभाग की ओर से अगले 3 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
वहीं पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के जिलों में मध्यम से तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि 6 सितंबर के बाद से राज्य के कई इलाकों में मानसून का व्यापक असर दिखाई दे रहा है जिसके तहत कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो रही है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक 7 सितंबर को जोधपुर, बीकानेर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में मध्यम से लेकर भारी बारिश हो सकती है.
जयपुर में लगातार जोरदार बारिश
वहीं इधर गणेश चतुर्थी के दिन जयपुर में सुबह से ही बादल बरस रहे हैं जहां भारी बारिश के बाद जयपुर में द्रव्यवती नदी का पानी सड़कों पर आ गया है. वहीं राजधानी के कई इलाकों भारी जलभराव देखने को मिल रहा है. बता दें कि जयपुर में शनिवार सुबह 7 बजे से ही बारिश का दौर लगातार जारी है जहां मालवीय नगर, भांकरोटा, झोटवाड़ा में मूसलाधार बारिश हो रही है.
वहीं शनिवार सुबह से कई इलाकों में मध्यम से तेज बारिश का दौर जारी है जहां टोंक रोड, न्यू सांगानेर रोड, मुहाना इलाके में जलभराव होने से शहर में वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है.
कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
वहीं मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने जानकारी दी कि राजस्थान के उत्तर-पूर्वी हिस्से के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है जिसके चलते एक लो-प्रेशर सिस्टम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन गया है. इस सिस्टम के प्रभाव के चलते पूर्वी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में अगले 2-3 दिन मानसून सक्रिय रह सकता है जिसके चलते उदयपुर, अजमेर, जयपुर संभाग के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा 7 सितंबर को प्रदेश के 5 जिलों बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर और जैसलमेर को छोड़कर शेष 28 जिलों में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.