राजस्थान में इंद्र देव का रौद्र रूप! उदयपुर-बांसवाड़ा हाईवे बंद, चित्तौड़गढ़ में गुंजाली नदी उफान पर....5 जिलों में रेड अलर्ट
Rajasthan Monsoon Update: राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है जहां कई जिलों में भारी बरसात के बाद जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. दक्षिणी राजस्थान के बांसवाड़ा में तेज बारिश के बाद बांसवाड़ा-उदयपुर स्टेट हाईवे बंद गया है जहां जिले में रात भर से मूसलाधार बारिश हो रही है. वहीं बारिश के बाद सुरवानिया बांध के 10 गेट खोले गए हैं और माही बांध में एक दिन में डेढ़ मीटर पानी आया है. इधर सोमवार सुबह से जयपुर के कई इलाकों में कभी तेज तो कभी हल्की बूंदाबांदी जारी है. वहीं चितौड़गढ़ के जावदा-नीमड़ी क्षेत्र में गुंजाली नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण 5 गांवों का संपर्क कट गया है.
बता दें कि 26 अगस्त भी मौसम विभाग ने 5 जिलों में अतिभारी बारिश का अलर्ट और 5 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा 21 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक 26 और 27 अगस्त को 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की की स्पीड से हवाएं भी चल सकती है.
दादी-पोते पर गिरी दीवार, 4 साल के पोते की मौत
जिले में मेघ जमकर बरस रहे हैं जहां रविवार देर शाम से शुरू हुआ बारिश का दौरा सोमवार सुबह तक जारी है. बीते 24 घंटे में बांसवाड़ा जिला मुख्यालय और भूंगड़ा कस्बे में सबसे अधिक करीब 8 इंच बारिश रिकार्ड की गई है. बांसवाड़ा-उदयपुर मार्ग पर बड़लिया के पास पुल पर पानी की भारी आवक होने से मुख्य मार्ग पर वाहनों की कतारें लग गई. वहीं पालोदा से गढ़ी होकर गुजरने वाले स्टेट हाईवे पर खोदन गांव में पुल पर पानी आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया.
इधर बांसवाड़ा के लोहारिया क्षेत्र के सुंदनी गांव में सोमवार सुबह तेज बारिश के दौरान एक मकान की दीवार गिर गई जहां सोए हुए परिवार के लोगों में से 55 साल की कंकू देवी और 4 साल का पोता चपेट में आ गए. वहीं अस्पताल में अश्विन को मृत घोषित कर दिया गया.
जिले में हुई भारी बरसात के बाद जिला मुख्यालय पर कागदी पिकप वियर के सभी पांच गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। इसके अतिरिक्त दाहोद मार्ग पर सुरवानिया बांध के सभी 10 गेट खोल दिए गए हैं और पानी की निकासी की जा रही है। उदयपुर संभाग के सबसे बड़े माही बांध में बीते 24 घंटे में सवा मीटर पानी की आवक हुई है और बांध में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है।
उफान पर बह रही है गुंजाली नदी
वहीं चित्तौड़गढ़ जिले के सिंचाई विभाग में तैनात एईएन कन्हैयालाल धाकड़ ने बताया कि बेगूं क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में 51 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है जहां औराई बांध क्षेत्र में 19 और भैंसरोड़गढ़ बांध क्षेत्र में 50 एमएम बारिश हुई है. इधर जावदा-नीमड़ी क्षेत्र में गुंजाली नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण 5 गांवों का संपर्क कट गया है.
वहीं धौलपुर में पिछले 2 दिन से भारी बारिश हो रही है जिसके बाद पार्वती बांध के 4 गेट खोले गए हैं. अभी बांध का स्तर 223.30 आरएल मीटर बना हुआ है जहां रविवार को बांध के 10 गेट खोलकर 17 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. बांध का पानी आने से पार्वती नदी का बहाव उफान पर है जिसके बाद आसपास के निचले इलाकों और गांवों में अलर्ट जारी किया गया है.