• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan Monsoon Update: राजस्थान में फिर बदला मौसम का मिजाज, आज धौलपुर- करौली में बारिश, कल 20 जिलों में बरसात !

Rajasthan Monsoon Update: जयपुर। राजस्थान में पिछले दो- तीन दिन मौसम साफ रहने के बाद आज मंगलवार को मौसम का मिजाज फिर बदल गया। धौलपुर में दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। जिससे लोगों को दो- तीन दिन...
featured-img

Rajasthan Monsoon Update: जयपुर। राजस्थान में पिछले दो- तीन दिन मौसम साफ रहने के बाद आज मंगलवार को मौसम का मिजाज फिर बदल गया। धौलपुर में दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। जिससे लोगों को दो- तीन दिन से पड़ रही गर्मी और उमस से राहत महसूस हुई। करौली सहित आसपास के जिलों में भी शाम ढलते- ढलते बादल छाने लगे। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में सुस्त हुआ मानसून(Rajasthan Monsoon Update) फिर एक्टिव हो रहा है, जिसके असर से बुधवार को भी राजस्थान के 20 से ज्यादा जिलों में बारिश की संभावना है।

पिछले तीन दिन से अधिकांश जिलों में मौसम साफ

राजस्थान पर इस बार मानसून खासा मेहरबान रहा है। मानसून सीजन की शुरुआत से ही बारिश का दौर चल रहा है। अब तक सामान्य से 60 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। जिससे जलाशय लबालब हो गए हैं, नदी- नालों में भी उफान आ गया। हालांकि पिछले तीन दिन से बारिश पर ब्रेक लगा हुआ है। इन तीन दिनों में सभी जगह मौसम साफ रहा।  तेज धूप खिलने से श्रीगंगानगर जैसे कई जिलों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। जिससे लोगों को गर्मी और उमस का अहसास होने लगा।

आज से फिर बदल गया मौसम का मिजाज

राजस्थान में तीन दिन के ब्रेक के बाद मंगलवार को मौसम का मिजाज फिर से बदल गया। दोपहर बाद धौलपुर जिले में झमाझम बारिश का दौर देखने को मिला। जिससे लोगों को पिछले तीन दिन से पड़ रही उमस और गर्मी से राहत मिली। करौली सहित आसपास के अन्य जिलों में भी दोपहर तक मौसम साफ रहा। मगर शाम होते- होते फिर से बादल छाने लगे। जिससे लोगों को उमस से कुछ राहत मिली। करौली में भी मंगलवार शाम अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश हुई।

कल इन जिलों में बारिश की संभावना

राजस्थान में बुधवार से फिर बारिश का दौर शुरू होने वाला है। सीकर, टोंक, उदयपुर, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, जयपुर, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, करौली जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाडी में बने नए सिस्टम की वजह से सुस्त मानसून एक बार फिर एक्टिव हो रहा है।

 यह भी पढ़ें :थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा: विधायक बोले- 'बुजुर्ग को बंद किया, मुझे भी डालो हवालात में!'

 यह भी पढ़ें :Bhilwara: भीलवाड़ा के सांगानेर में अनूठे विरोध के बाद घर लौटा हिंदू समाज, खुले बाजार

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो