Rajasthan Monsoon Update: अभी और आएगी बरसात..जानें राजस्थान से कब विदा लेगा मानसून
Rajasthan Monsoon Update: जयपुर। राजस्थान पर इस बार मानसून खासा मेहरबान रहा है। सावन-भादौ में तेज बारिश के बाद अब पिछले 5-7 दिन से ज्यादातर शहरों में मौसम साफ है, मगर अभी बारिश का दौर थमा नहीं है। 25 सितंबर के आसपास प्रदेश में बादल फिर बरस सकते हैं। हालांकि यह बारिश का अंतिम दौर होगा, इसके बाद मानसून (Rajasthan Monsoon Update) राजस्थान से विदाई ले लेगा।
25 सितंबर के आसपास फिर होगी बारिश
राजस्थान में इस बार मानसून सीजन में बंपर बारिश हुई है। अब तक औसत से 59 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। अब पिछले 5- 7 दिनों से प्रदेश के अधिकांश शहरों में मौसम साफ है। तेज धूप खिल रही है। जिससे माना जा रहा है कि शायद मानसून विदा ले रहा है, मगर अभी बारिश का एक दौर और बाकी है। मौसम विभाग के मुताबिक 25 सितंबर के आसपास फिर एक सिस्टम एक्टिव हो सकता है, जिससे प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश के आसार हैं। खासतौर से पूर्वी राजस्थान के जिलों में बारिश की संभावना है।
राजस्थान से कब विदाई लेगा मानसून ?
राजस्थान में 25 सितंबर के आसपास बारिश के बाद मानसून की विदाई का काउंटडाउन शुरु हो जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में 25 सितंबर से कुछ समय के लिए बारिश के बाद मानसून राजस्थान से विदा ले लेगा। जिसके बाद राजस्थान में बारिश का दौर थम जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक इस बार मानसून सीजन में राजस्थान में अच्छी बारिश हुई है। अब तक राजस्थान में औसत से 58 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है।
राजस्थान में बदल रहा मौसम का मिजाज
मानसून की विदाई से पहले ही राजस्थान में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में पिछले 5 से 7 दिन से आसमान बिल्कुल साफ नजर आ रहा है। तेज धूप की वजह से तापमान में बढ़ोतरी भी दर्ज की जा रही है। जैसलमेर में शनिवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। इसके अलावा बाड़मेर, श्रीगंगानगर, बीकानेर सहित कुछ अन्य जिलों में भी अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने से लोगों को गर्मी-उमस का अहसास हुआ।
यह भी पढ़ें :Bundi: 600 साल पुराना स्मारक तोड़ने का विवाद दिल्ली तक पहुंचा ? 3 अफसर निलंबित, फिर बन रहा स्मारक
यह भी पढ़ें :Banswara: शिक्षक भर्ती में डमी कैंडिडेट बिठाकर बन गए 'गुरुजी', दो शिक्षकों के खिलाफ FIR
.