राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

"प्रदेश में ड्रग्स कारोबार पर मुख्यमंत्री स्थिति स्पष्ट करें..." नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का CM भजनलाल पर तीखा हमला

Tikaram Jully on CM Bhajanlal: मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के राजस्थान के आपराधिक तत्वों और करोड़ों की ड्रग्स पाए जाने के मामले में दिए बयान के बाद बवाल हो गया है. बीजेपी शासित एमपी में मंत्री...
07:19 PM Oct 17, 2024 IST | Rajasthan First

Tikaram Jully on CM Bhajanlal: मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के राजस्थान के आपराधिक तत्वों और करोड़ों की ड्रग्स पाए जाने के मामले में दिए बयान के बाद बवाल हो गया है. बीजेपी शासित एमपी में मंत्री विजयवर्गीय का पड़ोसी राज्य की बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेने के बाद विपक्ष को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की घेराबंदी का एक और मौका मिल गया है. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मध्यप्रदेश के मंत्री के बयान को लेकर सीएम भजनलाल पर तीखा हमला बोला है.

उन्होंने सीएम पर सीधा निशाना साधते हुए पूछा है कि आपके ही मंत्री कह रहे हैं कि ड्रग्स के कारोबार की जड़ें राजस्थान में फैली हुई है, तो यह आरोप बहुत गंभीर है और इस पर राज्य के मुखिया जो गृह मंत्री भी हैं उन्हें स्पष्टीकरण देना चाहिए.

मालूम हो कि बीते दिनों मध्यप्रदेश के भोपाल में 1814 करोड़ रुपए और झाबुआ में 168 करोड़ रुपए की ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी गई थई जिसके बाद मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि ड्रग्स के कारोबार की जड़े राजस्थान में फैली हुई है. अब विजयवर्गीय के इस बयान पर टीकाराम जूली ने सीएम से स्पष्टीकरण मांगा है.

नशे के कारोबार की जड़ें क्यों फैल रही?

टीकाराम जूली ने पूछा कि राजस्थान में नशे के कारोबार की जड़ें क्यों फैल रही है? एक और जहां सरकार अपराधों का ग्राफ कम होने का दावा कर रही है, वहीं, मध्यप्रदेश के बीजेपी सरकार के मंत्री राजस्थान पर आरोप लगा रहे हैं। आखिर क्या सच है? इसको लेकर सीएम भजनलाल को स्पष्ट करना चाहिए.

जूली ने कहा कि एक ओर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राज्य में अपराधों का ग्राफ गिरने का दावा कर रहे हैं दूसरी ओर भाजपा शासित मध्य प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री कह रहे हैं कि मध्य प्रदेश में पकड़ी गई करीब दो हजार करोड़ रुपये की ड्रग्स राजस्थान के सीमावर्ती जिले से आई है.

अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी को स्पष्ट करना चाहिए कि इनमें कौन सही है, यदि राजस्थान में नशे के कारोबार की जड़ें फैले होने का मध्यप्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का दावा सही है तो यह बहुत गंभीर और चिंताजनक बात है और अगर मध्यप्रदेश सरकार झूठी तोहमत लगा रही है तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी इसका सार्वजनिक रूप से खुलासा करें.

"मुख्यमंत्री जी बना रहे आंकड़ों का मकड़जाल"

जूली ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री जी का यह बयान असंगत है कि राज्य में अपराधों का ग्राफ गिरा है, मुख्यमंत्री जी आंकड़ों के मकड़जाल का सहारा ले रहे हैं क्योंकि विधानसभा के बजट सत्र में एक सवाल के जवाब में सरकार ने कबूला था कि 2024 के शुरूआती 6 महीनों में राज्य में महिला अपराध के बीस हज़ार 776 प्रकरण दर्ज हुए हैं. यह आंकड़ा चिंताजनक है और सरकार आंकड़ों की बाजीगरी से प्रदेश में बढ़ते अपराधों को रोकने में अपनी विफलता छिपाने की कोशिश कर रही है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में जंगलराज की स्थिति है, कई जिलों में पुलिस अधीक्षक तक सरकार नहीं लगा पा रही है और विगत दिनों भिवाड़ी में सरेआम एक ज्वैलर की लूट के इरादे से हत्या हुई जिसके बाद दिल्ली हाइवे पर एक होटल में रंगदारी वसूलने के लिए गोलियां बरसायी गयी. सिर्फ आंकड़ों की बाजीगरी और नित नये सर्कस दिखाकर सरकार सुशासन का दावा नहीं कर सकती, सुशासन धरातल पर दिखना चाहिए.

Tags :
bhajanlal governmentCM Bhajanlal Sharmacm bhajanlal sharma newskailash vijayavargiyatikaram jullytikaram jully latest newstikaram jully newstikaram jully news todayकैलाश विजयवर्गीयटीकाराम जूलीड्रग्सभजनलालमुख्यमंत्री भजनलाल शर्माराजस्थान
Next Article