राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

LLB कर रही शातिर लुटेरी दुल्हन की कहानी...ज्वेलर, इंजीनियर से लेकर बिजनेसमैन तक शिकार, पिता करते हैं गोलगप्पे सप्लाई

Rajasthan Looteri Dulhan: राजस्थान के कई जिलों में लंबे समय से लुटेरी दुल्हन का खौफ बरकरार है जहां हर दूसरे दिन किसी ना किसी जिले में लुटेरी दुल्हन द्वारा किसी परिवार को ठगने की वारदात सामने आ जाती है. पुलिस...
11:36 AM Dec 25, 2024 IST | Rajasthan First

Rajasthan Looteri Dulhan: राजस्थान के कई जिलों में लंबे समय से लुटेरी दुल्हन का खौफ बरकरार है जहां हर दूसरे दिन किसी ना किसी जिले में लुटेरी दुल्हन द्वारा किसी परिवार को ठगने की वारदात सामने आ जाती है. पुलिस की फाइलों में कई सैकड़ों ऐसे केस दर्ज हैं. ये महिलाएं एक गैंग की तरह अपने काम को अंजाम देती है और निशाना बनाने के लिए पूरी रैकी करने के बाद परिवार का चुनाव किया जाता है.

राजधानी जयपुर में पुलिस ने हाल में सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की नाम की महिला को देहरादून से गिरफ्तार किया है जिसके कारनामे सुनने के बाद हर किसी ने सिर पकड़ लिया. सीमा पहले शादी करती थी और फिर अपने पतियों को झूठे और संगीन आरोपों में फंसाकर उनके परिवारों से पैसे ऐंठने का काम करती थी. फिलहाल कोर्ट ने सीमा को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है.

पुलिस का कहना है कि सीमा मेट्रोमोनियल साइट पर अमीर लोगों की तलाश करती, फिर शादी करती और इसके बाद गंभीर आरोप लगाकर दबाव बनाती और पैसे वसूलने का काम करती थी. सीमा ने अब तक आगरा के एक व्यापारी, गुरुग्राम के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर और जयपुर के एक ज्वैलर को निशाना बनाया और लाखों ऐंठ लिए. बीकॉम करने के बाद LLB की पढ़ाई कर रही सीमा देहरादून की रहने वाली है और पिछले 10 साल से वह ऐसी वारदातों को अंजाम दे रही है. आइए जानते हैं कि कैसे सीमा अपनी वारदातों को अंजाम देती है और कैसे वो पुलिस के धक्के चढ़ गई.

ज्वेलर से लेकर बिजनैसमेन हर कोई शिकार

पुलिस ने मुताबिक जयपुर के झोटवाड़ा इलाके में रहने वाले एक 37 वर्षीय ज्वेलर की पत्नी का निधन होने के बाद उनके परिजनों ने मेट्रोमोनियल साइट पर रजिस्ट्रेशन किया जहां परिवार की इनकम एक करोड़ बताई. वहीं इसके बाद सीमा उर्फ निक्की ने उनसे संपर्क किया और 2023 में दोनों की शादी हो गई. इसके बाद सीमा अपने ससुराल में 5 महीने रही और एक दिन ज्वेलरी, पैसे और अन्य कीमती सामान लूटकर फरार हो गई और सीमा ने देवर व ससुर पर रेप का एक केस भी दर्ज करवाया.

वहीं ज्वेलर का परिवार पुलिस के पास गया जिसके बाद झोटवाड़ा पुलिस सीमा की तलाश में जुटी और उसके मोबाइल के बैकअप डाटा से कई हैरान कर देने वाली जानकारी मिली. बता दें कि सीमा का पति उसे बिजनेस पार्टनर नहीं बना रहा था जिसके बाद उसने लूट को अंजाम दिया.

इसके बाद पुलिस को पता चला कि सीमा ने इससे पहले आगरा के एक बिजनेसमैन से भी 2013 में मेट्रोमोनियल साइट के जरिए संपर्क कर शादी की और कुछ दिनों बाद बिजनेसमैन और उसके परिवार के खिलाफ पुलिस थाने में रेप का केस दर्ज कराया था और राजीनामा कर परिवार से 75 लाख रुपए भी वसूले थे.

सीमा के पिता हैं गोलगप्पे सप्लायर

जयपुर पुलिस ने अपनी जांच के बाद बताया कि सीमा के पिता मुजफ्फरनगर (UP) के निवासी हैं जो कुछ साल पहले परिवार सहित देहरादून (उत्तराखंड) के लक्खी बाग इलाके में रहने के लिए आ गए. वहीं सीमा के पिता गोलगप्पे सप्लाई करने का काम करते हैं और मां गृहिणी है.

सीमा ने देहरादून से ही बीकॉम की पढ़ाई की थी और वर्तमान में वो कानून की पढ़ाई के लिए एलएलबी फर्स्ट ईयर में है. वहीं पुलिस ने बताया कि सीमा लग्जरी लाइफ स्टाइल के चलते पैसे ऐंठने व शादी करने की आदी है और वो आए दिन अपने शिकार ढूंढती है. फिलहाल जयपुर पुलिस सीमा की कुंडली खंगाल रही है जहां देहरादून पुलिस ने भी मदद ली जा रही है.

Tags :
dulhan looterijaipur looteri dulhanjaipur police arrested looteri dulhanLooteri Dulhanlooteri dulhan crimelooteri dulhan ganglooteri dulhan gang in jaipurlooteri dulhan in jaipurlooteri dulhan newslooteri dulhan storylooteri dulhan true storyluteri dulhanman cheated by looteri dulhanpolice arrested looteri dulhanrajasthan looteri dulhanRajasthan Newsudaipur looteri dulhanराजस्थान लुटेरी दुल्हनराजस्थान लुटेरी दुल्हन अपराधराजस्थान लुटेरी दुल्हन गैंगलुटेरी दुल्हन अपराधलुटेरी दुल्हन गिरफ्तारलुटेरी दुल्हन गैंगलुटेरी दुल्हन ठगी
Next Article