राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan Loksabha Election 2024: राजस्थान में क्या रहा कांग्रेस का मास्टर स्ट्रोक, जिसने दिलाई जीत

Rajasthan Loksabha Election 2024: जयपुर। देश की जनता ने आखिरकार अपना फैसला सुना दिया है। जहां रूझानों में एक बार फिर एनडीए सरकार बनाने के करीब है। वहीं हिंदी पट्टी के राज्यों में राजस्थान के चुनावी गणित ने हर किसी...
06:31 PM Jun 04, 2024 IST | Prashant Dixit

Rajasthan Loksabha Election 2024: जयपुर। देश की जनता ने आखिरकार अपना फैसला सुना दिया है। जहां रूझानों में एक बार फिर एनडीए सरकार बनाने के करीब है। वहीं हिंदी पट्टी के राज्यों में राजस्थान के चुनावी गणित ने हर किसी को हैरान कर दिया जिसके बाद सूबे में बीजेपी के क्लीन स्वीप की हैट्रिक लगाने का सपना टूट गया है। अब तक के आए रूझानों और फाइनल नतीजों के मुताबिक 14 सीटों पर बीजेपी और 11 सीटों पर कांग्रेस और सहयोगी दलों के प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं.

बीजेपी के जीत का रथ रोका

इन 11 सीटों में 8 सीटों पर कांग्रेस और 3 पर गठबंधन के प्रत्याशियों (Rajasthan Loksabha Election 2024) का दबदबा रहा है। वहीं कांग्रेस की राजस्थान में इस बार जीत के कई कारण हैं जहां हर सीट के हिसाब से सियासी समीकरणों ने बीजेपी के जीत का रथ रोका. इसके अलावा कांग्रेस की गठबंधन की रणनीति भी राजस्थान में काफी कारगर साबित हुई जहां कांग्रेस ने जिन 3 सीटों पर क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन किया था उन तीनों सीटों पर इंडिया गठबंधन को जीत मिली है.आइए एक-एक कर बात करते हैं कि वो कौनसी 3 सीटे हैं जहां राजस्थान में इंडिया गठबंधन ने जीत का परचम लहराया है.

सीकर से कॉमरेड अमरा दिल्ली जाएगा

सीकर लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अमराराम ने भाजपा के उम्मीदवार और वर्तमान सांसद सुमेधानंद सरस्वती को पछाड़ दिया है. अमराराम मतगणना के दौरान लगातार बड़ी लीड लेते हुए बढ़त बनाए हुए थे. आंकड़ों के मुताबिक 72896 वोट से अमराराम की जीत हुई है. चुनाव आयोग के मुताबिक अमराराम को 659300 वोट मिले हैं. सीकर लोकसभा सीट पर सीपीआई (एम) के अमराराम के साथ कांग्रेस ने गठबंधन किया था जिसके बाद कांग्रेस ने अमराराम के चुनावी प्रचार में पूरा दमखम लगाया. सीपीआई (एम) राजस्थान के विधानसभा चुनावों में इस बार पूरी तरह से साफ हो गई थी लेकिन अब अमराराम ने सांसदी जीतकर एक बार फिर सीपीआई (एम) को देश और राजस्थान में फिर से जिंदा कर दिया है .

नागौर से फिर जीते हनुमान बेनीवाल

नागौर लोकसभा सीट से खींवसर विधायक रालोपा के संयोजक हनुमान बेनीवाल (Rajasthan Loksabha Election 2024) ने एक बार फिर जीत का परचम लहरा दिया है. बेनीवाल नागौर सीट से लगातार दूसरी बार जीते हैं जहां 2019 में वह एनडीए से गठबंधन के प्रत्याशी थे. आखिरी राउंड तक की मतगणना के बाद इंडी गठबंधन (Rajasthan Loksabha Election 2024) के प्रत्याशी बेनीवाल 41 हजार वोटों की लीड के साथ आगे थे जिसके बाद उनके नागौर आवास पर जश्न की तैयारियां शुरू हो गई.

बेनीवाल और मिर्धा की टक्कर

बेनीवाल ने बीजेपी की प्रतिद्वंदी ज्योति मिर्धा को पछाड़ दिया है. मालूम हो कि इससे पहले भी बेनीवाल और मिर्धा की टक्कर हो चुकी है. नागौर सीट पर काफी ना-नुकर करते हुए कांग्रेस ने बेनीवाल के साथ गठबंधन किया था जिसका नतीजा आज ये है कि एक सीट कांग्रेस की झोली में है. हालांकि बेनीवाल से गठबंधन को लेकर कांग्रेस के कई नेता नाराज थे लेकिन बाद में कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी बनाया.

राजकुमार के माथे बंधा बांसवाड़ा का सेहरा

राजस्थान की सबसे चर्चित सीट रही बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट पर भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार रोत ने जीत हासिल की है जहां रोत ने करीब ढाई लाख के मार्जिन से जीत दर्ज की है. रोत को वहां से 606196 और भाजपा के महेंद्रजीत सिंह मालवीया को 417694 और कांग्रेस के अरविंद डामोर को 47874 वोट मिले हैं. इस बार चुनावी मैदान में कांग्रेस से अरविंद डामोर, भाजपा से महेंद्रजीत सिंह मालवीया और भारत आदिवासी पार्टी के राजकुमार रोत के बीच त्रिकोणीय मुकाबला था जहां कांग्रेस से भाजपा में आए महेंद्रजीत सिंह मालवीय को हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस ने इस सीट पर बीटीपी को समर्थन दिया था.

यह भी पढ़े: राजस्थान के परिणाम... भाजपा- 14, इंडिया गठबंधन-11

यह भी पढ़े: बाड़मेर सीट से कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल जीते, मंत्री...

Tags :
Congress performance in ShekhawatiLOKSABHA ELECTION 2024Rajasthanrajasthan loksabha election 2024Rajasthan ShekhawatiShekhawatiराजस्थानराजस्थान लोकसभा चुनाव 2024राजस्थान शेखावाटीलोकसभा चुनाव 2024शेखावाटीशेखावाटी में कांग्रेस का प्रदर्शन
Next Article