राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

लंपी वायरस की फिर से दस्तक! कोटा में 100 से अधिक संक्रमित मवेशी, पशुपालन विभाग की नींद उड़ी!

Lumpy Virus: लंपी वायरस  (Lumpy Virus) ने राजस्थान में एक बार फिर से पैर पसारना शुरू कर दिया है। कोटा में लगातार संक्रमित मवेशियों के मामले सामने आ रहे हैं, जिससे पशुपालन विभाग की चिंता बढ़ गई है।  कोटा शहर में...
01:04 PM Oct 08, 2024 IST | Rajesh Singhal

Lumpy Virus: लंपी वायरस  (Lumpy Virus) ने राजस्थान में एक बार फिर से पैर पसारना शुरू कर दिया है। कोटा में लगातार संक्रमित मवेशियों के मामले सामने आ रहे हैं, जिससे पशुपालन विभाग की चिंता बढ़ गई है।  कोटा शहर में आवारा पशुओं की पकड़ के कारण नगर निगम की बंधा गौशाला में रहने वाले मवेशियों में लंपी वायरस फैलने लगा है। पिछले दो दिनों में 100 से अधिक गोवंश लंपी से पीड़ित पाए गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए किशोरपुरा कैन हाउस में बने आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है। अब तक कोटा में लंपी के 125 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।

गौशाला समिति के अध्यक्ष का आरोप

गौशाला समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने नगर निगम और जिला प्रशासन पर लंपी बीमारी को लेकर गंभीरता न दिखाने का आरोप लगाया है। महापौर राजीव अग्रवाल ने भी लंपी को लेकर जिला प्रशासन को पत्र लिखकर समस्या को गंभीरता से लेने की अपील की है। हालांकि, अभी तक इस बीमारी की रोकथाम के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। जितेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से गुहार लगाई है कि कोटा समेत प्रदेश की कई गौशालाओं में अव्यवस्था का आलम है। उचित निगरानी और उपचार के बिना गौमाता के लिए संकट बना रहेगा।

लंपी वायरस क्या है?

लंपि रोग (गांठदार त्वचा रोग) मवेशियों में होने वाला एक संक्रामक रोग है, जो पॉक्सविरिडे परिवार के वायरस के कारण होता है, जिसे नीथलिंग वायरस भी कहा जाता है। इस बीमारी से पशुओं की त्वचा पर गांठें पड़ जाती हैं और यह रोग अक्सर पशुओं में पुरानी दुर्बलता, कम दूध उत्पादन, खराब विकास, बांझपन, गर्भपात और कभी-कभी मृत्यु का कारण बनता है।

उपाय और सतर्कता

पशुपालन विभाग ने इस बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया है। मवेशियों की नियमित जांच और उचित इलाज सुनिश्चित करने के लिए पशुपालकों से अपील की जा रही है कि वे किसी भी प्रकार की लक्षणों के लिए सतर्क रहें और तुरंत उपचार कराएं।

यह भी पढ़ें:Kota: 'चांद- तारे लाने को नहीं कह रहा...वेतन तो दो' क्या बोले भूख हड़ताल कर रहे कांग्रेस विधायक चेतन पटेल ?

यह भी पढ़ें:Banswara: शिक्षक भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट बिठाकर बना सरकारी शिक्षक...अब कुशलगढ़ पुलिस ने किया नामजद

Tags :
BovineHealthCattleDiseaseDiseaseOutbreakGovernmentResponseInfectedCattleKotaKotaNewsLumpyVirusLumpyVirusAlertPashupalanVibhagPublicHealthRajasthan
Next Article