राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: कोटा-झालावाड़ हाइवे पर भीषण हादसा, खून से सन गई सड़क...एक टीचर की गई जान

Kota-Jhalawar Highway Accident: कोटा-झालावाड़ हाइवे पर एक दर्दनाक (Kota-Jhalawar Highway accident) हादसे में तेज रफ्तार ट्रक ने एक वैन (इको) को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वैन पलट गई। यह घटना दरा रेलवे ब्रिज के पास हुई, जहां वैन...
03:32 PM Sep 30, 2024 IST | Arjun Arvind

Kota-Jhalawar Highway Accident: कोटा-झालावाड़ हाइवे पर एक दर्दनाक (Kota-Jhalawar Highway accident) हादसे में तेज रफ्तार ट्रक ने एक वैन (इको) को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वैन पलट गई। यह घटना दरा रेलवे ब्रिज के पास हुई, जहां वैन में सवार शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए।

सुबह लगभग 7 बजे, वैन में सवार शिक्षक रामगंजमंडी के गुणदी स्कूल में पढ़ाने के लिए जा रहे थे। अज्ञात ट्रक की टक्कर से वैन पलट गई, जिससे वैन में सवार ललिता छिपी (55) की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य तीन लोग, जिनमें वैन का चालक सैयद (शानू), शिप्रा, और महमूद रज्जाक शामिल हैं, भी घायल हो गए।

पुलिस की कार्रवाई

वैन में फंसे शिक्षकों को स्थानीय लोगों ने मदद की और वैन को सीधा करके घायलों को बाहर निकाला। उन्हें 108 एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ललिता की मौत की पुष्टि हुई। उनका शव एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

ललिता छिपा खैराबाद और मोड़क के बीच स्थित सरकारी मिडिल स्कूल में शिक्षिका थीं। शनिवार को वह कोटा आई थीं और रविवार को छुट्टी थी। आज सुबह वह ड्यूटी के लिए अपने घर से निकली थीं। उनके पति दिनेश प्राइवेट शिक्षक हैं, और उनके दो बच्चे हैं। कनवास थाना के ASI पथराम ने बताया कि अभी ट्रक का पता नहीं लगा है, और मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें: Udaipur: गोगुंदा में आदमखोर पैंथर की दहशत बरकरार...अब पुजारी का किया शिकार, 10 दिन में ले लीं 7 जान

Tags :
Fatal Truck CollisionHighway AccidentHit-and-Run Truck DriverInjured Teacherskota accident newskota news updateKota-Jhalawar Highway accidentRajasthan Kota newsTeacher Dies in Crash
Next Article