Rajasthan SI Paper Leak: 2021 में चयनित थानेदारों को अब नहीं मिलेगी पोस्टिंग, जानें हाईकोर्ट ने ऐसा क्या आदेश दिया?
Rajasthan SI Paper Leak 2021: राजस्थान एसआई भर्ती 2021 पेपर लीक से जुड़ा मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। इस मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने एक अहम आदेश जारी किया है। (Rajasthan SI Paper Leak 2021)जस्टिस समीर जैन की एकलपीठ ने कैलाश चंद शर्मा और अन्य की याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए एसआई भर्ती प्रक्रिया पर यथास्थिति के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने आदेश में कहा कि वर्तमान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे एसआई की पासिंग आउट परेड नहीं होगी। इसके अलावा, याचिका के लंबित रहने तक पासिंग आउट परेड को स्थगित रखा जाएगा।
यह मामला राजस्थान एसआई भर्ती 2021 के पेपर लीक से जुड़ा हुआ है, जिसके बाद भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताओं की जांच की जा रही है। कोर्ट का यह आदेश उस समय आया है जब कई प्रशिक्षु एसआई परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बाद अब ट्रेनिंग पर हैं और पासिंग आउट परेड की प्रतीक्षा कर रहे थे।
कोर्ट का निर्णय: एसआई पासिंग आउट परेड स्थगित
राजस्थान हाईकोर्ट के इस आदेश से वर्तमान में प्रशिक्षण कर रहे एसआई प्रशिक्षुओं को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने यह स्पष्ट किया कि जब तक याचिका पर फैसला नहीं आता, तब तक एसआई की पासिंग आउट परेड स्थगित रहेगी।
इस मामले में याचिकाकर्ता की ओर से एडवोकेट हरेंद्र नील ने पैरवी की। इस फैसले के बाद एसआई भर्ती प्रक्रिया में शामिल उम्मीदवारों के बीच चिंता और असमंजस की स्थिति बन गई है।
एसआई भर्ती परीक्षा-2021 में हर दिन नए खुलासे
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा-2021 में बड़े पैमाने पर धांधली की खबरें सामने आ रही हैं। एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की जांच में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि लिखित परीक्षा का पेपर प्रिंटिंग प्रेस जाने से पहले ही लीक हो गया था।
आरपीएससी के पूर्व सदस्य पर गंभीर आरोप
एसओजी की चार्जशीट के अनुसार, आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामूराम राइका के बेटे और बेटी समेत करीब 150 अभ्यर्थियों को पेपर और आंसर-की परीक्षा से 10 दिन पहले ही मिल गए थे। यह मामला तब और गंभीर हो गया जब पता चला कि पेपर प्रिंट होने से पहले ही हाथ से लिखे सवाल और जवाब परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों तक पहुंच गए थे।
कब और कैसे लीक हुआ पेपर
एसआई भर्ती परीक्षा 4 सितंबर 2021 को होनी थी। आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा को हिंदी और जीके के पेपर सेट करवाने की जिम्मेदारी दी गई थी। कटारा ने अपने कोऑर्डिनेटर मधुर मोहन रंगा से दो-दो पेपर सेट तैयार करवाए। चार्जशीट के अनुसार, यह पेपर छपने से पहले ही राइका ने अपने बेटे और बेटी के लिए मोबाइल से इन पेपर सेट की तस्वीरें खींच लीं और इन्हें व्हाट्सएप पर साझा कर दिया।
व्हाट्सएप पर पहुंचे तीनों पेपर सेट
जांच में सामने आया कि राइका ने पेपर सेट के फोटो खींचकर सवाल और जवाब को अभ्यर्थियों तक पहुंचाया। बाद में इन तस्वीरों को डिलीट कर दिया गया। एसओजी ने पाया कि तीनों दिन के पेपर सेट और उनकी आंसर-की परीक्षा से पहले ही लीक कर दी गई थी। कई अभ्यर्थियों ने इनका लाभ उठाकर परीक्षा पास की, लेकिन कुछ फिजिकल टेस्ट में असफल रहे।
50 ट्रेनी एसआई हो चुके हैं गिरफ्तार
एसओजी की जांच में अब तक 50 ट्रेनी एसआई और पेपर लीक गैंग से जुड़े 30 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अप्रैल 2023 में पहली बार एसओजी ने इस भर्ती परीक्षा से जुड़े ट्रेनी एसआई की गिरफ्तारी की थी। इस मामले में अभी भी कई ट्रेनी एसआई एसओजी के रडार पर हैं।
यह भी पढ़ें: Jahazpur: जहाजपुर में 5 दिन से कारोबार ठप!जरूरी सामान की सप्लाई बंद, जानिए क्या है वजह?”