• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Jaipur: राजस्थान में मंकी पॉक्स की दस्तक... दुबई से लौटे यात्री ने स्वास्थ्य विभाग को क्यों किया चिंता में डाला?

Monkeypox Case Jaipur: जयपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार को  एक यात्री में मंकी पॉक्स के लक्षण दिखने के बाद उसे राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ एंड साइंसेज (आरयूएचएस) हॉस्पिटल में आइसोलेट (Monkeypox Case Jaipur) किया गया है। यह मरीज दुबई से लौटकर...
featured-img

Monkeypox Case Jaipur: जयपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार को  एक यात्री में मंकी पॉक्स के लक्षण दिखने के बाद उसे राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ एंड साइंसेज (आरयूएचएस) हॉस्पिटल में आइसोलेट (Monkeypox Case Jaipur) किया गया है। यह मरीज दुबई से लौटकर आया है और नागौर जिले का निवासी है।

मेडिकल स्टाफ ने संदिग्ध मरीज के सैम्पल लेकर जांच के लिए सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज की लैब में भेज दिए हैं। 20 वर्षीय युवक को हल्की बुखार और शरीर पर लाल रंग के चकत्ते दिखाई दे रहे हैं।

स्वास्थ्य अधिकारियों की प्रतिक्रिया

आज सुबह दुबई से जयपुर की फ्लाइट से लौटने पर सांगानेर एयरपोर्ट पर तैनात मेडिकल टीम ने उसके लक्षणों के आधार पर मंकी पॉक्स का संदिग्ध केस माना। आरयूएचएस के डॉक्टरों के अनुसार, मरीज की स्थिति फिलहाल सामान्य है। सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद आगे का उपचार किया जाएगा।

आरयूएचएस हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. अजीत सिंह ने बताया, “एम पॉक्स को लेकर हॉस्पिटल में विशेष व्यवस्था की गई है। एक पूरा फ्लोर सिर्फ एम पॉक्स से ग्रसित मरीजों के इलाज के लिए रिजर्व रखा गया है।”

WHO की चेतावनी

गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मंकी पॉक्स को लेकर अलर्ट जारी कर रखा है और इसे ग्लोबल पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया है। प्रदेश में चिकित्सा विभाग ने इस बीमारी को लेकर अलर्ट जारी करते हुए गाइडलाइन भी दी है।

यह भी पढ़ें:Bharatpur: भंडारे में प्रसाद बांट रहा था युवक...फिर खुद का गला काटा ! गुजरात के युवक की हालत गंभीर

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो