राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

कांपने लगा राजस्थान! माउंट आबू में बर्फ! 17 जिलों में शीतलहर अलर्ट, सर्दी ने बढ़ाई चिंता!

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इस बार की सर्दी ने अपने पूरे रंग दिखा दिए हैं। सीजन की पहली बर्फीली ठंडक ने प्रदेश को अपनी चपेट में ले लिया है, जहां तापमान माइनस में पहुंच गया है। (Rajasthan Weather Update)सीकर...
10:55 AM Dec 11, 2024 IST | Rajesh Singhal

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इस बार की सर्दी ने अपने पूरे रंग दिखा दिए हैं। सीजन की पहली बर्फीली ठंडक ने प्रदेश को अपनी चपेट में ले लिया है, जहां तापमान माइनस में पहुंच गया है। (Rajasthan Weather Update)सीकर के फतेहपुर में बुधवार को न्यूनतम तापमान माइनस 1.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो पूरे प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका बना। माउंट आबू सहित अन्य शहरों में भी ओस की बूंदें बर्फ में तब्दील हो रही हैं। मौसम विभाग ने 17 जिलों में आज भी कोल्ड वेव चलने की चेतावनी दी है, जिससे इस कड़ाके की सर्दी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही।

 राजस्थान में तापमान में भारी गिरावट

राजस्थान में इस समय शीतलहर का प्रकोप जारी है, जिससे प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में ठंड ने लोगों को परेशान कर दिया है। मंगलवार को, केवल तीन शहरों को छोड़कर बाकी सभी इलाकों में न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में पहुंच गया। खासतौर पर जयपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा और बीकानेर में शीतलहर का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला है।

 फतेहपुर का तापमान सबसे कम

सीकर के फतेहपुर में बुधवार को माइनस 1.0 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया, जो इस सीजन का पहला माइनस तापमान था। कृषि अनुसंधान केंद्र में दर्ज किए गए इस तापमान ने फतेहपुर को पूरे प्रदेश में सबसे ठंडा क्षेत्र बना दिया। ओस की बूंदें जमकर बर्फ बन रही हैं, और लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं।

 मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने 17 जिलों में आज (बुधवार) को कोल्ड वेव की चेतावनी जारी की है, जबकि 12 और 13 दिसंबर को 15 जिलों में शीतलहर के प्रभाव की संभावना जताई गई है। इन जिलों में तापमान में और गिरावट की संभावना है, जिससे ठंड और अधिक तेज हो सकती है।

 माउंट आबू में बर्फीली ठंड

बाड़मेर में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि माउंट आबू में तापमान जमाव बिंदु के नजदीक 1.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। यह माउंट आबू का इस सीजन का सबसे कम तापमान था, और वहां की ओस की बूंदें भी बर्फ में बदल गईं।

 तीन दिन बाद मौसम में सुधार की उम्मीद

मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में तापमान में और गिरावट आने की संभावना है, लेकिन 14 दिसंबर से शीतलहर के प्रभाव में कमी आने की उम्मीद है। प्रदेश में 13 दिसंबर तक येलो अलर्ट रहेगा, और फिर मौसम में सुधार होने की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें: बोरवेल में जिंदगी की जंग! दौसा का आर्यन 24 घंटे से 160 फीट नीचे फंसा...किस टेक्निक से निकाला जाएगा मासूम?

यह भी पढ़ें: Dausa:150 फीट गहरा बोरवेल! 25 घंटे से ज्यादा का समय; मौत से जंग लड़ रहा मासूम आर्यन

Tags :
Freezing Conditions in Rajasthanjaipur rajasthan newsRajasthan cold waveRajasthan Cold Weatherrajasthan Weather Updateकोल्ड वेव अलर्टराजस्थान में तापमान गिरावटराजस्थान मौसम अपडेटराजस्थान मौसम न्यूजराजस्थान मौसम समाचारशीतलहर अलर्ट
Next Article