राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajsthan: क्या बदल रहा है? राजस्थान में स्कूलों के समय में बड़ा बदलाव, जानें डिटेल्स!

Rajasthan School Timing Change: राजस्थान के छात्रों के लिए खुशखबरी! शिक्षा विभाग ने इस बार गर्मी के मद्देनज़र स्कूलों का समय (Rajasthan School Timing Change) 16 अक्टूबर से बदलने का ऐलान किया है। शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने शिविरा पंचांग...
06:27 PM Sep 30, 2024 IST | Rajesh Singhal

Rajasthan School Timing Change: राजस्थान के छात्रों के लिए खुशखबरी! शिक्षा विभाग ने इस बार गर्मी के मद्देनज़र स्कूलों का समय (Rajasthan School Timing Change) 16 अक्टूबर से बदलने का ऐलान किया है। शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने शिविरा पंचांग में बदलाव का आदेश जारी कर दिया है, जो छात्रों को पढ़ाई में नई ऊर्जा देगा।

गर्मी की लहर में ग्रीष्मकालीन समय का विस्तार

अब स्कूल 15 अक्टूबर तक ग्रीष्मकालीन समय के अनुसार सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक संचालित होंगे। इसके बाद, 16 अक्टूबर से शीतकालीन समय में बदलाव करते हुए स्कूल सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक खुलेंगे।

शिक्षकों की ओर से उठी थी आवाज

राजस्थान के शिक्षक संगठनों ने सितंबर में पड़ रही भयंकर गर्मी को लेकर समय न बदलने की मांग की थी। शिक्षा विभाग ने इस बार उनकी आवाज़ को सुनते हुए संशोधित पंचांग जारी किया है, जिससे छात्र और शिक्षक दोनों ही राहत महसूस करेंगे।

क्या मौसम करेगा मनमानी?

हालांकि, मौसम में बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है। यदि 16 अक्टूबर तक तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आता है, तो स्कूलों का समय फिर से बदला जा सकता है। शिक्षा विभाग ने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि छात्रों की पढ़ाई पर कोई नकारात्मक प्रभाव न पड़े।

यह भी पढ़ें:Deeg: कामां में सड़क किनारे महिला का प्रसव ! बच्चों को रोता देखकर आए एडवोकेट ने पहुंचाया अस्पताल

यह भी पढ़ें:Rajasthan: कोटा-झालावाड़ हाइवे पर भीषण हादसा, खून से सन गई सड़क...एक टीचर की गई जान

Tags :
Education Timing ChangeNew School HoursRajasthan Education UpdateRajasthan School Timing ChangeSchool Hours AnnouncementSchool Schedule ShiftSchool Time UpdateSchool Timing RevisionTiming for SchoolsWinter School Timings
Next Article