राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

IPL 2024 राजस्थान में होगा या नहीं? भजनलाल सरकार ने विवाद पर तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान

राजस्थान में आईपीएल 2025 के आयोजन को लेकर पिछले कुछ समय से सस्पेंस बना हुआ था।
01:40 PM Feb 21, 2025 IST | Rajesh Singhal

Rajasthan IPL 2025 : राजस्थान में आईपीएल 2025 के आयोजन को लेकर पिछले कुछ समय से सस्पेंस बना हुआ था। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मैच होंगे या नहीं, इसे लेकर अटकलों का दौर जारी था। इसी बीच, राज्य सरकार ने गुरुवार को स्थिति स्पष्ट करते हुए क्रिकेट प्रेमियों को राहत दी। खेल विभाग के सचिव नीरज के पवन ने ऐलान (Rajasthan IPL 2025 )किया कि राजस्थान में आईपीएल 2025 का आयोजन खेल परिषद के जरिए ही किया जाएगा।

सरकार की ओर से इस संबंध में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को पत्र भेजा गया था, जिसे मंजूरी मिल गई है। यानी अब राजस्थान में आईपीएल मैचों का रोमांच बरकरार रहेगा। इस घोषणा के साथ ही उन विवादों पर भी विराम लग गया, जो आयोजन को लेकर उठ रहे थे।

खेल परिषद करेगी आईपीएल मैचों की मेजबानी

राजस्थान में आईपीएल 2025 के आयोजन को लेकर चल रहे विवाद के बीच यह तय हो गया है कि राज्य में होने वाले आईपीएल मैचों की मेजबानी राजस्थान राज्य खेल परिषद (Rajasthan State Sports Council) के जरिए की जाएगी। इससे पहले, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के पूर्व पदाधिकारियों ने भी इस मामले में खेल परिषद को बढ़त मिलने की संभावना जताई थी। एडहॉक कमेटी के सदस्य धनंजय सिंह खींवसर ने भी पुष्टि की कि राजस्थान में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैचों का आयोजन खेल परिषद के नेतृत्व में होगा।

सात आईपीएल मैच राजस्थान में खेले जाएंगे

बीसीसीआई (BCCI) ने राजस्थान में आईपीएल मैचों के आयोजन की जिम्मेदारी खेल परिषद को सौंपी है। धनंजय सिंह खींवसर ने बताया कि राजस्थान में होने वाले सभी सात आईपीएल मैचों की मेजबानी यहीं होगी। उन्होंने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम के अलावा, जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में भी मैचों का आयोजन करने की वकालत की, जिससे अधिक से अधिक दर्शक इस क्रिकेट महोत्सव का लुत्फ उठा सकें।

एडहॉक कमेटी ने खेल विभाग को लिखा था पत्र

आईपीएल 2025 के आयोजन को लेकर RCA की एडहॉक कमेटी के संयोजक जयदीप बिहानी ने 10 फरवरी को खेल विभाग के सचिव नीरज कुमार पवन को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि आईपीएल मैचों का आयोजन RCA के नेतृत्व में किया जाए। इसके लिए उन्होंने सवाई मानसिंह स्टेडियम को 15 फरवरी तक एडहॉक कमेटी को सौंपने की मांग की थी।

मामला सीएम तक पहुंचेगा

आरसीए को आयोजन का नियंत्रण न मिलने पर आरसीए की एडहॉक कमेटी के संयोजक बिहानी ने इस मुद्दे को राजस्थान के मुख्यमंत्री के समक्ष उठाने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि RCA ने पूरे साल कई बड़े क्रिकेट टूर्नामेंटों का सफल आयोजन किया है, और वे इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से दोबारा मुलाकात करेंगे।

राजस्थान में क्रिकेट के विकास पर जोर

बिहानी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि राजस्थान में क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों को बेहतरीन अनुभव मिले। इससे प्रदेश के क्रिकेटरों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सकेगी। हालांकि, उन्होंने RCA के समय पर चुनाव न होने पर नाराजगी भी जताई, जिससे एसोसिएशन की भूमिका कमजोर होती जा रही है।

एक साल से भंग है RCA

गौरतलब है कि पिछले साल राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) को भंग कर एक एडहॉक बॉडी बनाई गई थी। तब कहा गया था कि छह महीने के भीतर चुनाव कराए जाएंगे, लेकिन अभी तक यह नहीं हो पाया है। इस अनिश्चितता के कारण ही राजस्थान में आईपीएल मैचों के आयोजन की जिम्मेदारी खेल परिषद को सौंपी गई है।

 

यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'बदतमीजी करे तो चप्पल से पीटो...मोबाइल छोड़ अपराधी पकड़ो' क्या बोले राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ?

यह भी पढ़ें: “तुम्हारी दादी इंदिरा गांधी…” मंत्री अविनाश गहलोत की टिप्पणी पर बवाल, भड़के कांग्रेसी बोले- बिना शर्त माफी मांगे

 

Tags :
BCCI IPL Match DecisionCM bhajan lal sharmaIPL 2025 Rajasthan NewsIPL 2025 Stadium RajasthanJaipur Jodhpur IPL MatchesJaipur SportsJodhpur IPL matchRajasthan Sports NewsRCA vs Sports Council IPLआईपीएल 2025 बीसीसीआईआईपीएल 2025 मैचखेल परिषद बनाम RCAजयपुर जोधपुर आईपीएल मैचमुख्यमंत्री आईपीएल फैसलाराजस्थान आईपीएल 2025सवाई मानसिंह स्टेडियमसवाई मानसिंह स्टेडियम आईपीएल
Next Article