राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

IAS Tina Dabi: भजनलाल सरकार में टीना डाबी को मिली बड़ी जिम्मेदारी...अब होंगी बाड़मेर कलेक्टर, पति को पड़ोस में मिली पोस्टिंग

IAS Tina Dabi: राजस्थान में ब्यूरोक्रेसी के तबादलों का लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हो गया जहां शुक्रवार देर रात 3 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अफसरशाही में बड़ा बदलाव किया है. सूबे में भजनलाल सरकार के 9 महीने पूरे होने...
10:41 AM Sep 06, 2024 IST | Rajasthan First

IAS Tina Dabi: राजस्थान में ब्यूरोक्रेसी के तबादलों का लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हो गया जहां शुक्रवार देर रात 3 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अफसरशाही में बड़ा बदलाव किया है. सूबे में भजनलाल सरकार के 9 महीने पूरे होने के बाद ब्यूरोक्रेसी में तबादलों की एक जंबो लिस्ट जारी की गई है जिसमें लंबे मंथन के बाद 108 IAS अफसरों के ट्रांसफर की सूची जारी कर दी गई. भजनलाल सरकार ने प्रदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 108 अधिकारियों को बदला है जिनमें से 96 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. वहीं एपीओ चल रहे 10 IAS अफसरों को भी अब पोस्टिंग दी गई है.

वहीं राजस्थान की सबसे चर्चित आईएएस रही टीना डाबी (IAS Tina Dabi) को एक बार फिर भजनलाल सरकार में बड़ी जिम्मेदारी मिली है जहां 5 सितंबर की जारी ट्रांसफर लिस्ट में आईएएस टीना डाबी को राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर में जिला कलेक्टर लगाया गया है. डाबी इससे पहले जुलाई 2002 से जुलाई 2023 में सरहदी जिले जैसलमेर की जिला कलेक्टर रह चुकी है जहां प्रवासी लोगों के लिए उनके काम को खूब सराहना मिली थी. दरअसल टीना डाबी ने अपनी प्रेग्नेंसी के चलते नॉन फील्ड पोस्ट देने की अर्जी लगा रखी थी जिसके बाद वह इतने दिन जयपुर में ECS आयुक्त के पद पर नियुक्त थी.

मां बनने पर ली थी लीव

बता दें कि जैसलमेर जिला कलेक्टर रहते हुए टीना डाबी ने खुद प्रेग्नेंसी को लेकर राज्य सरकार को पत्र लिखकर जयपुर में ही नॉन फील्ड पोस्टिंग देने की अपील की थी जिसके बाद उनकी अर्जी स्वीकार करते हुए सरकार ने उन्हें जयपुर में ही रखा. वहीं बीते दिनों उन्होंने बेटे को जन्म दिया और अब मैटरनिटी लीव पूरी होने के बाद टीना डाबी की वापसी हुई तो राज्य सरकार ने उन्हें फिर से कलेक्टर के पद पर लगाया है.

दूसरी बार सरहदी जिले में पोस्टिंग

गौरतलब है कि टीना डाबी इससे पहले भी सरहदी जिले जैसलमेर की कलेक्टर रही है जहां लोग उनके काम को आज भी याद करते हैं. करीब एक साल तक जैसलमेर की कलेक्टर रहने के दौरान उनके कार्यकाल में कई नवाचार किए गए जहां पाक विस्थापितों को अतिक्रमित भूमि से बेदखल करने पर टीना डाबी के प्रयासों से उन परिवारों के लिए पुनर्वास की व्यवस्था हुई और बेघर पाक विस्थापित को घर मिले.

Tags :
ias tina dabiias transferias transfer in rajasthanias transfer listias transfer newsias transfer rajasthanrajasthan bureaucracy transferRajasthan Governmentrajasthan ias transferrajasthan ias transfer listrajasthan ias transfer list update todayrajasthan ias transfer newsRajasthan NewsRajasthan News todayrajasthan transfer news todaytina dabi husbandtina dabi iastransfer list of ias rajasthanआईएएस टीना डाबीआईएएस ट्रांसफर राजस्थानटीना डाबी आईएएसभजनलाल सरकार
Next Article