राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

जानलेवा REEL का ये नशा! बेवजह...बेवक्त काल का ग्रास बन रहे नौजवान, आखिर कौन है जिम्मेदार?

Rajasthan Heavy Rain: सावन का पावन महीना चल रहा है, मानसून अपने शबाब पर है और बादल झूमकर बरस रहे हैं. अब मानसून की बारिश किसी के लिए वरदान है, कोई मौसम के लुत्फ उठाता है, बूंदों के साथ अठखेलियां...
01:44 PM Aug 12, 2024 IST | Avdhesh

Rajasthan Heavy Rain: सावन का पावन महीना चल रहा है, मानसून अपने शबाब पर है और बादल झूमकर बरस रहे हैं. अब मानसून की बारिश किसी के लिए वरदान है, कोई मौसम के लुत्फ उठाता है, बूंदों के साथ अठखेलियां करता है तो कुछ लोगों के लिए बादलों से गिरने वाला पानी आफत बन जाता है. मरूस्थल और पानी को लेकर दूसरे राज्यों के लोगों की बीच बने परसेप्शन के बीच राजस्थान में मानसून ने इस बार सारे मिथक तोड़ दिए हैं जहां मानसून की एंट्री के साथ ही बादल यहां जमकर बरस रहे हैं. अच्छी बारिश (Rajasthan Heavy Rain) जहां किसानी कौम के लिए वरदान है तो वहीं कुछ अपनी नादानी से इस बारिश में काल की भेंट चढ़ रहे हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं रील के जानलेवा खुमार की जो इन दिनों बारिश के दिनों में परवान पर है और हर दूसरे दिन घातक साबित हो रहा है.

बीते हफ्ते भर में अखबारों की सुर्खियां रील के चक्कर में चली गई जान, लापरवाही ने ली जान, पानी के बहाव में बह गई जिंदगी इन सब से अटी पड़ी है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक प्रदेशभर में भारी बारिश एवं इससे संबंधित दुर्घटनाओं के कारण 25 से अधिक मौतें हो चुकी हैं. ताजा घटनाक्रम बीते रविवार को भरतपुर से सामने आया जहां 7 बच्चे बाणगंगा नदी में नहाते समय रील बना रहे थे और काल का ग्रास बन गए. वहीं सोमवार सुबह हनुमानगड़ के टिब्बी में इंदिरा गांधी नहर में कार गिर गई जिसमें दादा, बेटा और पोता तीन के शव निकाले गए.

बता दें कि सोशल मीडिया पर रील और सेल्फी का जुनून आजकल युवाओं के सिर पर इतना चढ़कर बोल रहा है कि कितने ही युवा कुछ ही सैकेंड में अपनी जिंदगी दांव पर लगा देते हैं. इसके अलावा प्रशासन के तमाम उपाय और सुरक्षा प्रबंधों की धज्जियां उड़ती है और अगले दिन फिर किसी जिले में मौत की खबर सामने आती है. वहीं सोशल मीडिया के नशे के अलावा मौसम की जानकारी का अभाव, बारिश के दौरान नदी-नालों के खतरे को लेकर जागरूकता की कमी जैसे कई कारण भी इन मौतों के पीछे बड़ी वजह है.

भरतपुर में चली गई 7 जिंदगियां

बीते रविवार को भरतपुर के बयाना में तेज बारिश के चलते बाणगंगा नदी में आए पानी में नहाने गए 8 युवक रविवार दोपहर को डूब गए जिसके बाद 7 की मौत हो गई. मृतकों की उम्र 18 से 22 साल के बीच थी और तीन चचेरे भाई भी शामिल थे और युवक नदी में नहाते समय रील बना रहे थे इस दौरान वह पानी के तेज बहाव में फंस गए. बयाना तहसील के श्रीनगर गांव में बाणगंगा नदी में कई सालों बाद पानी आया था जिससे वहां के लोग खुश थे लेकिन इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. बीते रविवार की शाम सातों शवों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया.

कानोता बांध में बहे 5 युवक

वहीं बीते रविवार जयपुर के बस्सी में कानोता बांध की चादर चलने के बाद वहां लुत्फ उठाने गए 5 युवक फिसलकर बह गए जिसके बाद देर रात रेसक्यू कर सभी शव निकाल लिए गए हैं. बता दें कि कानोता बांध में करीब 5 दिन से चादर चल रही है जहां जयपुर के शास्त्रीनगर और झोटवाड़ा के रहने वाले 6 युवक कानोता बांध घूमने पहुंचे थे और नहाने के दौरान एक युवक का पैर पाल पर फिसल गया जिसके बाद अन्य पांच युवक भी पानी में गिर गए.

मेनाल नदी के बहाव में बहे 2 युवक

बीते दिनों भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़-कोटा नेशनल हाइवे पर स्थित प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मेनाल में सेल्फी लेने और रील लेने के चक्कर में दो युवा पानी के तेज बहाव के बीच बहने लगे. हालांकि लाइफ लाइन पर लगी लोहे की जंजीरों से उन्होंने जकड़े रखा लेकिन एक युवक तेज बहाव से बहते हुए झरने से 150 फीट नीचे गिर गया जिस कारण उसकी मौत हो गई. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया था. बता दें कि पिछले दिनों मेनाल झरने पर कई हादसे हो गए.

हनुमानगढ़ में 3 जिंदगियां एक झटके में खत्म

वहीं ताजा घटनाक्रम के मुताबिक जिले के टिब्बी तहसील क्षेत्र में ऐलनाबाद मार्ग पर गांव तलवाड़ा झील के पास इंदिरा गांधी नहर पुल के पास नहर में कार गिरने से पिता-पुत्र और पोते की पानी में डूबने से मौत हो गई जहां जानकारी मिली कि कार सवार किशोर अपने पिता को कार चलाना सीखा रहा था और साथ ही वीडियो भी बना रहा था जिसके बाद अचानक कार अनियंत्रित हो गई और इंदिरा गांधी नहर में जा गिरी. वहीं गिरने के बाद कार लॉक हो गई और तीनों बाहर नहीं निकल सके जिससे तीनों की पानी में डूबने से मौत हो गई.

ये भी पढ़ें : काल के ग्रास में एक साथ समा गई 3 पीढी, इंदिरा गांधी नहर में रील बनाते हुए गिरी कार...दादा-बेटे और पोते की मौत

Tags :
flood in rajasthanheavy rainheavy rain in rajasthanheavy rain in rajasthan todayheavy rain rajasthanheavy rains in rajasthanmonsoon in rajasthan 2024rain alert in rajasthanRain in Rajasthanrajasthan flood newsrajasthan heavy rainrajasthan monsoonRajasthan Newsrajasthan rainRajasthan Rain Alertrajasthan rain todayRajasthan WeatherRajasthan Weather Newsrajasthan Weather Updatereel madness rajasthanweather rajasthanराजस्थान बारिशराजस्थान मानसूनराजस्थान मानसून 2024राजस्थान मानसून अपडेट 2024राजस्थान मानसून सीजनराजस्थान रील दीवानगी
Next Article