• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Tonk: टोरडी सागर बांध का विकराल रूप, रोडवेज बस सहित ड्राइवर बहा...रेस्क्यू करते समय बिना जैकेट पहने कूदा

Tonk Tordi Sagar Dam: (कमलेश कुमार महावर) - टोंक जिले में भले ही बारिश का दौर पिछले 24 घंटे में धीमा पड़ा है लेकिन जिले के अधिकतर नदी-नाले अभी तक उफान पर है. इसी कड़ी में मंगलवार को टोरडी सागर...
featured-img

Tonk Tordi Sagar Dam: (कमलेश कुमार महावर) - टोंक जिले में भले ही बारिश का दौर पिछले 24 घंटे में धीमा पड़ा है लेकिन जिले के अधिकतर नदी-नाले अभी तक उफान पर है. इसी कड़ी में मंगलवार को टोरडी सागर बांध पर एक भयावह हादसा हुआ जहां 3 फीट से ज्यादा पानी का बहाव आने के कारण की एक रोडवेज बस बह गई. वहीं ड्राइवर के बस में होने की सूचना मिलते ही रेस्क्यू के लिए SDRF की टीम मौके पर पहुंच गई और कुछ ही देर में रेस्क्यू टीम ड्राइवर को निकालने ही वाली थी लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. जी हां, SDRF के रेस्क्यू के दौरान ड्राइवर बिना लाइफ जैकेट पहने ही ट्यूब पकड़ने के लिए कूद गया.

हालांकि उसे पकड़े की एसडीआरएफ जवानों ने पूरी कोशिश की लेकिन बस व रेस्क्यू दल के पास पहुंचने से पहले ही चालक एसडीआरएफ जवान से छिटककर तेज बहाव में बह गया. वहीं अब ड्राइवर की तलाश में मंगलवार सुबह से अभियान चलाया जा रहा है लेकिन करीब 13 घंटे बाद भी टीम को कोई सफलता नहीं मिल पाई है. प्रशासन का मानना है ड्राइवर नशे में था और उसकी खूद की लापरवाही से वह बह गया.

तेज बहाव में करीब 30 फीट बही बस

दरसअल मामला टोंक जिले के मालपुरा उपखंड का है जहां बीती रात रोडवेज वैशाली नगर डिपो की अनुबंध की बस मंगलवार अलसुबह टोरडी सागर बांध के बहाव क्षेत्र रपट से गुजरने के दौरान तेज गति से रोड पर बह रहे पानी के तेज बहाव में करीब 30 फीट बह गई. ड्राइवर जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर बस के उपर चढ़ गया. स्थानीय लोग वहां उसे देखा तो उन्होंने इसकी सूचना व पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को दी. इसके बाद करीब आधा घंटा बाद ही SDRF की टीम रेस्क्यू करने पहुंच गई. इस दौरान ड्राइवर को आवाज देकर समझाया गया था कि वह इधर-उधर हिले नहीं.

इसके बाद में एसडीआरएफ का एक जवान रस्सी के सहारे ड्राइवर के पास अलग से लाइफ जैकेट और ट्यूब लेकर गया और उसे लाइफ जैकेट देने और उसकी कमर में रस्सी बांधने के लिए बस के आगे के हिस्से की ओर इशारा कर बुलाया. लेकिन ड्राइवर खिड़कियों के उपर के हिस्से पर पैर रखते हुए आगे की ओर आ गया और लेकिन लाइफ जैकेट पहले बिना ही वह बिना कुछ सोचे समझे जवान के एक हाथ में पकड़े हुए ट्यूब पर कूद गया.

ड्राइवर को बचाने के लिए कमर पर रस्सी बांधकर उसके पास लाइफ जैकेट और ट्यूब लेकर पहुंचे एसडीआरएफ जवान ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन पानी के तेज बहाव में वह छूट गया और बह गया. इससे पहले एसडीएम कपिल शर्मा समेत अन्य अधिकारी व पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके थे. वहीं कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने बताया कि बस का ड्राइवर नशे में था और उसकी लापरवाही से वह पानी में बह गया.

तेज बहाव में छिटका,फिर बह गया

ड्राइवर के बचाने गए जवान ने बताया कि उसने पूरी कोशिश की बस से पानी में कूदते समय चालक का एक पैर ट्यूब में घुस गया और दूसरा पैर बाहर रह गया। इससे किनारे पर रस्सी पकड़ कर खड़े रेस्क्यू टीम के अन्य जवानों ने रस्सी को खींच लिया फिर जवान ने जैसे-तैसे चालक को पकड़ा लेकिन रेस्क्यू दल व बस के बीच तक करीब 10 फीट तक तो बस चालक जवान की पकड़ में रहा लेकिन इसी बीच अचानक पानी के तेज बहाव में उसके हाथ से छिटक और बह गया जिसको लेकर तलाशने के लिए अभी भी टीम लगी हुई है.

जानकारी में आया कि यह वैशाली नगर डिपो में अनुबंध की यह बस 4 अगस्त को केकड़ी के पास ब्रेक डाउन (खराब) हो गई थी और सवारियों को दूसरी बस में शिफ्ट कर दिया गया था. बस का कंडक्टर रोडवेज निगम का कर्मचारी था इसलिए वह बस खराब होने के बाद जयपुर डिपो में चला गया. इसके उसके बाद से ही यह बस ऑफ रूट थी ऐसे में इसके मालिक ने अपने स्तर पर इसे अज्ञात स्थान पर ठीक करवाया और चालक उसे लेकर रवाना हो गया.

बहाव पर कंट्रोल नही कर पाया चालक और बह गई बस

दरअसल टोंक जिले के दतोब निवासी 31 वर्षीय मुकेश कुमार बलाई बस को अल सुबह करीब 4 बजे जयपुर की ओर अकेला ही लेकर आ रहा था. इसी दौरान मालपुरा क्षेत्र के टोरडी सागर बांध की चल रही चादर का रोड के ऊपर से पानी बह रहा था. बताया जा रहा है कि इस रोड पर करीब 3 फीट पानी बह रहा है. यह टोडारायसिंह-मालपुरा मार्ग हैं. इस पर सोमवार से ही पानी का बहाव तेज है. इस दौरान बस इसमें बेकाबू होकर पलटी खाते हुए काफी दूर तक बह गई और बाद में ड्राइवर भी बह गया.

बताया गया है कि बस चालक की लापरवाही से वह पानी में बहा है जहां उसे बचाने गई टीम के मौके पर पहुंचते ही वह बचाव के निर्देश की अवहेलना कर रहा था और उसने शराब पी हुई थी. ड्राइवर को रस्सी से बांधकर लाइफ जैकेट पहनाकर बाहर निकालना था पर ह़़ड़बड़ाहट में वह बिना जैकेट पहने ही पानी में कूद गया और इसके बावजूद रेस्क्यू करने गए जवान उसे पकड़कर ला रहा था पर पानी के तेज बहाव में बह गया.

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो