राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: रेपिस्ट को नपुंसक कर दो, गांव में घूमेगा तो लोग उसे...क्या बोले राज्यपाल हरिभाऊ?

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने रेप की घटनाओं पर चिंता जताई है, उन्होंने दुष्कर्मियों को सख्त सजा की पैरवी की।
11:49 AM Mar 11, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Rajasthan Governor Haribhau: राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने दुष्कर्म की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है। (Rajasthan Governor Haribhau) इसके साथ ही इस तरह की घटनाओं की रोकथाम के लिए सुझाव भी दिया। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे का कहना है कि दुष्कर्म करने वालों को नपुंसक बनाकर छोड़ देना चाहिए। जब वह गांव में घूमेगा, तो उसे पूरा गांव पहचानेगा।

'खुद को कंट्रोल कैसे करें? पहले यह डर था'

राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने दुष्कर्म की घटनाओं पर चिंता जाहिर की है। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने महाराष्ट्र में शिवाजी महाराज के शासन का किस्सा सुनाते हुए कहा कि उस वक्त ऐसे कानून भी थे, जब लोगों को डर रहता था कि कैसे खुद को कंट्रोल किया जाए? भावना को पढ़ाई के रूप में कंट्रोल किया जा सकता है। हम सब भाई-बहन हैं, यह स्कूल-कॉलेज में पढ़ाएं तो महिलाओं-लड़कियों के लिए बहन की भावना रहेगी।

'रेपिस्ट को नपुंसक बनाकर छोड़ दो'

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने दुष्कर्म की घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि महाराष्ट्र में एक पंचायत में कुत्ते बहुत हो गए थे, वहां कुत्तों को नपुंसक बना दिया। इसके बाद कुत्तों की संख्या कम हो गई। ऐसा ही कायदा रेप करने वालों के लिए बनाना चाहिए। रेप करने वालों को नपुंसक बनाकर छोड़ दिया जाए। उनकी शादी भी नहीं हो पाएगी, उन्हें हमेशा वैसे ही रहना पड़ेगा। जब वह गांव में घूमेगा तो लोग भी उसे पहचानेंगे। राज्यपाल ने भरतपुर में जिला बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में यह बात कही।

'छेड़छाड़ करने वालों की पिटाई हो'

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों की पिटाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 12 साल से कम उम्र के बच्चों से छेड़छाड़ पर सख्त सजा का प्रावधान है, फिर भी इस तरह के अपराध रुक नहीं पा रहे।महिलाओं पर अत्याचार होने पर लोग वीडियो बनाते हैं। यह ठीक नहीं। किसी महिला के साथ छेड़छाड़ हुई तो उस आदमी को पकड़ो। हमें छेड़छाड़ करने वालों को मौके पर जाकर रोकने की मानसिकता रखनी होगी।

यह भी पढ़ें: Tonk: टोंक में धार्मिक स्थल के बाहर क्यों मचा हंगामा? चाकूबाजी में वकील घायल

यह भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा में हंगामा! देवनानी का गुस्सा सातवें आसमान पर, कागज फेंककर दिया बड़ा बयान

Tags :
Bharatpur newsRajasthan Governor Bharatupur visitRajasthan Governor HaribhauRajasthan Governor on CrimeRajasthan NewsRajasthan Political Newsराजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडेराजस्थान न्यूज़रेप की घटनाओं पर राज्यपाल क्या बोले
Next Article