• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

वन स्टेट वन इलेक्शन की तरफ बड़ा कदम ! इस साल निकाय चुनाव नहीं, 2025 में एक साथ होंगे

Rajasthan News: जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार वन स्टेट वन इलेक्शन की तरफ बढ़ रही है। UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने ऐलान किया है कि इस साल कहीं भी निकाय चुनाव नहीं होंगे। अगले साल 2025 में निकायों के...
featured-img

Rajasthan News: जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार वन स्टेट वन इलेक्शन की तरफ बढ़ रही है। UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने ऐलान किया है कि इस साल कहीं भी निकाय चुनाव नहीं होंगे। अगले साल 2025 में निकायों के चुनाव एक साथ कराए जाएंगे।

2025 में एक साथ कराएंगे निकाय चुनाव- UDH मंत्री

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने वन स्टेट वन इलेक्शन को लेकर बड़ा कदम उठाया है। UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा के मुताबिक इसके तहत सरकार 2025 में सभी निकायों के चुनाव एक साथ करवाएगी। सरकार के इस फैसले से 2026 में जिन 91 निकायों में चुनाव होने थे, वो समय से पहले 2025 में ही कराए जाएंगे।(Rajasthan News)

इस साल निकाय चुनाव नहीं, कार्यकाल बढ़ेगा

UDH मंत्री के बयान से इस बात के संकेत मिले हैं कि उदयपुर, अलवर, पाली, बीकानेर, भरतपुर नगर निगम के अलावा 16 नगर परिषद और 28 नगर पालिका क्षेत्रों में इस साल चुनाव नहीं होंगे। इन निकायों का कार्यकाल नवंबर में पूरा हो रहा है, जिसे 6 महीने या इससे ज्यादा समय के लिए बढ़ाया जा सकता है। इस दौरान सरकार यहां प्रशासक नियुक्त करेगी।

91 निकायों में समय से पहले होंगे चुनाव

वन स्टेट वन इलेक्शन के तहत इस साल निकाय चुनाव नहीं कराने के संकेत मिल रहे हैं। जिससे कुछ निकायों का कार्यकाल बढ़ेगा, तो जिन निकायों का कार्यकाल 2026 तक है। वहां समय से पहले 2025 में चुनाव कराए जाएंगे। ऐसे 91 निकाय हैं। जबकि जयपुर, कोटा, जोधपुर सहित 56 निकायों में चुनाव समय पर ही होंगे।(Rajasthan News)

जयपुर, जोधपुर, कोटा में अब एक-एक ही निकाय

वन स्टेट वन इलेक्शन की तरफ कदम बढ़ा रही भजनलाल सरकार एक और बड़ा फैसला लेने जा रही है। जिसके तहत जयपुर, जोधपुर और कोटा नगर निगम में अब एक-एक ही नगर निगम होगा। पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने इन तीनों जिलों को दो हिस्सों में बांटकर दो- दो नगर निगम क्षेत्र बनाए दिए थे। अब भजनलाल सरकार जयपुर, जोधपुर और कोटा के निकायों को फिर से एक करने जा रही है।

यह भी पढ़ें :धौलपुर में चंबल नदी में उफान...टापू पर फंस गईं 13 जान ! SDRF ने बचाया

यह भी पढ़ें :25 साल बाद छलका गिरी नंदा बांध...ढोल-मंजीरों से स्वागत, महिलाओं ने गाए मंगल गीत

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो