• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

CNG Price Reduce: राजस्थान सरकार ने की CNG की कीमतों में कटौती, शुक्रवार रात से ही नई दरें हुईं लागू

CNG Price Reduce: राजस्थान सरकार ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस यानी सीएनजी के दामों में कटौती की है। बजट घोषणा में सीएनजी से वैट कम करने की बात कही गई थी। इसी के चलते सरकार ने ग्राहकों को 3.69 रुपए प्रति...
featured-img

CNG Price Reduce: राजस्थान सरकार ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस यानी सीएनजी के दामों में कटौती की है। बजट घोषणा में सीएनजी से वैट कम करने की बात कही गई थी। इसी के चलते सरकार ने ग्राहकों को 3.69 रुपए प्रति किलो की राहत सीएनजी के दाम पर राहत दी है। यह दाम फिलहाल राजस्थान में राज्य सरकार के उपक्रम राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड (आरएसजीएल) ने कम किए हैं।

शुक्रवार रात से नई दरें लागू

सचिव माइंस व चेयरपर्सन आरएसजीएल आनंदी ने बताया है कि राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड द्वारा उपभोक्ताओं को 90 रुपए 21 पैसे प्रति किलो की दर से CNG उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने बजट घोषणा में सीएनजी पर वैट 14.5 फीसदी से कम कर 10 प्रतिशत करने की बजट घोषणा की थी। इसी के चलते यह फैसला लिया गया है। (CNG Price Reduce)

नई दरें लागू होते ही लोगों को फायदा

प्रदेश में नई दरों के लागू होते ही कोटा स्थित 10 फिलिंग स्टेशनों पर ग्राहकों को यह फायदा मिलने लगा है। यहां पर दाम 90.21 रुपए प्रति किलो पर सीएनजी मिल रही है, जबकि नीमराना व कूकस के आरएसजीएल स्टेशन पर 89 रुपए प्रति किलो पर सबसे कम दाम पर दी जा रही है। इसके अलावा भी सीएनजी पेट्रोल की तुलना में करीब 45 और डीजल से 15 प्रतिशत सस्ती है। (CNG Price Reduce)

टोरेंट गैस भी कम करेगी दाम

टोरेंट गैस भी राजस्थान में संचालित कंप्रेस्ड नेचुरल गैस के दामों में कटौती करेगी। इसके तहत लगभग 3.69 रुपए ही कम किए जाएंगे। टोरेंट गैस के प्रदेश के पांच जिलों में स्थित 34 सीएनजी पंप हैं। इनमें जयपुर, अलवर, धोलपुर, बारां व कोटा में कटौती की जाएगी। इसके पहले कोटा में दाम 93.9 रुपए प्रति किलो थे। कटौती के बाद यह दाम 90.21 रुपए प्रति किलो हो जाएंगे। (CNG Price Reduce)

यह भी पढ़ें: Arvind Kejriwal : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिली सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत लेकिन फिर भी बाहर नहीं आ पाएंगे

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो