• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: राजस्थान में सांप ने ले ली 4 लोगों की जान ! करौली में पिता-पुत्र की मौत, सिरोही में युवक-युवती को काटा

Rajasthan Four Death Due Snake Bite: करौली/सिरोही। राजस्थान में बारिश के बाद शहरी-ग्रामीण इलाकों में आए दिन सांप निकलने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस बीच सोमवार को सर्पराज चार लोगों के काल बन गए। (Rajasthan Four Death Due...
featured-img

Rajasthan Four Death Due Snake Bite: करौली/सिरोही। राजस्थान में बारिश के बाद शहरी-ग्रामीण इलाकों में आए दिन सांप निकलने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस बीच सोमवार को सर्पराज चार लोगों के काल बन गए। (Rajasthan Four Death Due Snake Bite) करौली में घर में सो रहे पिता-पुत्र को सांप ने काट लिया। जिससे दोनों की मौत हो गई। जबकि सिरोही जिले में भी सर्पदंश से दो लोगों की मौत हो गई। यहां एक घटना में खाना बना रही महिला को सांप ने काट लिया। दूसरी घटना में छात्र को सांप ने काट लिया।

घर में सो रहे पिता-पुत्र को सांप ने काटा, दोनों की मौत

करौली जिला मुख्यालय के पास मांची गांव में पिता पुत्र को सांप ने काट लिया। जिससे दोनों की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि पिता पुष्पेंद्र सिंह और उनका चार साल का बेटा घर में सो रहे थे। तभी सांप ने बारी-बारी से दोनों को काट लिया। जब परिजनों को इसका पता लगा तो तुरंत दोनों को अस्पताल लेकर आए। करौली हॉस्पिटल डिप्टी कंट्रोलर डॉक्टर आशीष शर्मा ने बताया कि पिता की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि बच्चे को गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया था। जिसकी रास्ते में मौत हो गई।

सिरोही में सर्पदंश से महिला, छात्र की मौत

सिरोही में ही दो अलग-अलग घटनाओं में सांप के काट लेने से महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। सर्पदंश की एक घटना झामर गांव में हुई। जहां विवाहिता टीली बाई घर में खाना बना रही थी। तभी दीवार पर बने छेद से निकले सांप ने महिला को काट लिया। सर्पदंश से बेहोश महिला को अस्पताल लाया गया। मगर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। दूसरी घटना आदिवासी बाहुल्य भाखर क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाबा के रतोरा फली में हुई। यहां घर के पास ही 19 साल के गणेश को सांप ने काट लिया। जिससे उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: 'साब हमारी पीड़ा सुनिए..' दशहरा मेले में नहीं मिली दुकान, दुकानदार ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मांगा न्याय

यह भी पढ़ें:भजनलाल सरकार का मास्टरस्ट्रोक.. मोदी का शिलान्यास, उपचुनाव में 21 जिलों को मिलेगी ये खुशखबरी!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो