राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: आप भी बनवा लें यह ID ! कभी अफसरों के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, घर बैठे मिलेगा लाभ

किसान अब किसी भी सरकारी योजना का लाभ घर बैठे ले सकेंगे। इसके लिए उन्हें यूनिक आईडी बनवानी होगी।
02:55 PM Feb 04, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Rajasthan Farmer News: धरतीपुत्रों के लिए जरुरी खबर है, अगर आप भी किसान हैं? आपने केंद्र सरकार की एग्री स्टैक योजना में यूनिक आईडी नहीं बनवाई है, तो जल्द बनवा लें।(Rajasthan Farmer News) क्योंकि इसे बनवाने पर आपको अफसरों को चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। घर बैठे ही आपको सभी सरकारी योजनाओं का फायदा मिलने लगेगा। किसानों के लिए यह आईडी कहां बनेगी? कैसे बनवा सकते हैं? यह भी बताते हैं...

क्या है एग्रीस्टैक योजना, यूनिक ID ?

किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए सरकार कई नवाचार कर रही है। किसानों का जमीन का डेटा भी तैयार किया जा रहा है, वहीं केंद्र सरकार की ओर से एग्रीस्टैक योजना भी शुरु की गई है। जिसमें किसान को 11 अंकों का यूनिक कोड आईडी दी जाएगी। यह आईडी किसान के आधार कार्ड से लिंक होगी। आईडी कार्ड बनाने का काम कल 5 फरवरी से शुरु होने जा रहा है। इसके लिए किसान रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

यूनिक ID से किसानों को क्या फायदा?

एग्रीस्टैक योजना में किसानों को यूनिक आईडी दी जाएगी। बताया जा रहा है कि इस आईडी के जरिए किसान सरकार की सभी योजनाओं का फायदा ले सकेंगे। योजनाओं का लाभ या जानकारी लेने के लिए उन्हें ग्राम विकास अधिकारी या पटवारी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। किसानों को फसल बीमा, सब्सिडी से लेकर किसान क्रेडिट कार्ड और सम्मान निधि तक का फायदा इसी आईडी के माध्यम से मिलने लगेगा।

किसान कैसे बनवाएं यूनिक ID?

किसानों के लिए यूनिक आईडी बनाने का काम कल 5 फरवरी से शुरु होगा। 30 मार्च तक सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर तीन दिवसीय शिविर लगाए जाएंगे। जिनमें किसान के भूखंड, आधार, मोबाइल नंबर को यूनिक आईडी से जोड़ा जाएगा। किसान अपनी जमाबंदी की कॉपी, मोबाइल, आधार सहित अन्य जरुरी दस्तावेज लेकर शिविरों में यूनिक आईडी बनवा सकते हैं। इस आईडी से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उपज बेचना भी आसान होगा। वहीं सरकार की योजनाओं का फायदा भी इसी आईडी से मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें: Kotputli: बेटी के ससुराल पहुंचा पिता...तो कोई बांस लाया, कोई चप्पल ! कोटपूतली में क्या हुआ ?

यह भी पढ़ें: बूंदी पुलिस को बड़ी सफलता, 4 करोड़ के साइबर फ्रॉड में 2 ठग गिरफ्तार...अजोबीगरीब लालच देकर करते थे ठगी

Tags :
Agree stack Schemefarmers schemepm kisan samman nidhiRajasthan Farmer NewsRajasthan Newsएग्रीस्टैक यूनिक आईडी योजनाकिसानों के लिए नई योजनापीएम किसान सम्मान निधिराजस्थान न्यूज़
Next Article