• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Energy Minister in Barmer: राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का बाड़मेर दौरा, लापरवाह अधिकारियों को फटकार

Energy Minister in Barmer: बाड़मेर। राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर मंगलवार शाम बाड़मेर जिला मुख्यालय पहुंचे। जहां संभागीय बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस दौरान लापरवाह अधिकारियों को लताड़ भी लगाई। सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल...
featured-img

Energy Minister in Barmer: बाड़मेर। राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर मंगलवार शाम बाड़मेर जिला मुख्यालय पहुंचे। जहां संभागीय बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस दौरान लापरवाह अधिकारियों को लताड़ भी लगाई। सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल ने ऊर्जा मंत्री को बताया कि बिजली की खपत ज्यादा बढ़ गई है, यहां के लोग हमारे कपड़े फाड़ रहे है। मंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने बिजली प्रोडक्शन को लेकर कोई काम नहीं किया है, इस वजह से समस्या हो रही है।

अधिकारियों की बैठक में बातचीत

मीडिया से बातचीत में मंत्री ने कहा कि उपभोक्ता को 100 यूनिट निरंतर मिल रहा है। किसी योजना को बंद नहीं किया है। अभी जारी है। आगे भी कोई रिव्यू करने का इरादा नहीं है। मीटिंग में विधायक ने कहा कि पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है। लोग कपड़े फाड़ रहे हैं। इस पर मंत्री ने कहा कि उसी समस्या का समाधान करने के लिए आएं है। हमारे जनप्रतिनिधियों (Energy Minister in Barmer) की समस्याएं है इसके लिए अधिकारियों को बुलाया और बातचीत की है। उनको निर्देश दिए कि तत्परता से काम करें।

अधिकारियों से बोले जनसंवाद करो

अधिकारी जनप्रतिनिधियों से संवाद कर समस्यायों का समाधान करें। हमने विभाग के बड़े अधिकारियों को जयपुर में मीटिंग के लिए बुलाया है। हर संभाग में जाकर स्थितियों का आकलन कर रहे है। संभागवार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से जनसंवाद कर रहे है। हमारा नेटवर्क ठीक से काम करे आने वाले समय में रबी के सीजन में किसानों को सही और समय पर बिजली मिलने की समस्या (Energy Minister in Barmer) दूर करने की कोशिश कर रहे है। मंत्री ने गहलोत सरकार पर हमला बोला है।

विरासत में क्षत विक्षत व्यवस्थाएं 

उन्होनें कहा कि पुरानी जो व्यवस्थाएं हमें मिली है, वो विरासत में क्षत विक्षत मिली है। उनको ठीक कर रहे है। मेरा प्रयास उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली देने का है। गहलोत सरकार ने न प्रसारण ठीक किया है। उन्होंने प्रोडक्शन में कोई नया संयंत्र भी नहीं लगाया है। जिसकी वजह से आज लोगों को लाइट की समस्या है। इस भीषण गर्मी में जो डिमांड बढ़ी है। हमें लोड सेटिंग करना पड़ रहा है। यह पुरानी सरकार की दी गई व्यवस्थाओं की वजह से है। हमारी सरकार चाहती है कि आगे समस्या नहीं आएं।

ये भी पढ़ें: लगातार गिर रहा है सोने का भाव, जानिए आज कितना सस्ता हुआ सोना 

यह भी पढ़े: राजस्थान के किसानों के लिए खुशखबरी, पीएम मोदी ने जारी की 17वीं...

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो