Madan Dilawar apologizes to tribals: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सदन में आदिवासियों से मांगी माफी
Madan Dilawar apologizes to tribals जयपुर: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आखिरकार सदन में आदिवासियों से माफी मांग ली है। विपक्ष लगातार माफी की मांग करते हुए उनका विरोध कर रहा था। मंत्री की माफी के बाद विपक्ष ने उनका बहिष्कार खत्म कर दिया है।
प्रश्नकाल से पहले ही माफी मांगने के लिए खड़े हुए मदन दिलावर
गुरुवार ( 18 जुलाई) को सदन की शुरुआत ही मदन दिलावर की माफी से हुई। वे प्रश्नकाल के पहले ही बोलने पर खड़े हुए तो विपक्ष में इस पर आपत्ति जताई, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने उन्हे बोलने की इजाजत देते हुए विपक्ष से उन्हे सुनने के लिए कहा। दिलावर ने अपने बयान पर खेद जताते हुए कहा, "अदिवासी हिन्दू समाज का श्रेष्ठ अंग हैं। मेरे बयान से विपक्ष को या मेरे आदिवासी भाइयों को कष्ट हुआ है तो मैं खेद प्रकट करता हूं।"
#Madandilawar : Rajasthan के Education Minister Madan Dilawar ने आदिवासियों पर दिए गए बयान पर आखिरकार सदन में आदिवासियों से माफी मांग ही ली। Thursday को सदन की शुरुआत ही दिलावर की माफी से हुई। विपक्ष लगातार माफी की मांग करते हुए उनका विरोध कर रहा था। मंत्री की माफी के बाद विपक्ष…
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) July 18, 2024
विपक्ष ने खत्म किया मंत्री का बहिष्कार
शिक्षा मंत्री के माफी मांगने के बाद विपक्ष के तेवर भी ढीले पड़ गए। विपक्ष ने उनका बहिष्कार खत्म कर दिया है। माफी के बाद मदन दिलावर सवालों का जवाब देने के लिए खड़े हुए तो विपक्ष ने उन्हे शांतिपूर्वक सुना। इससे पहले बजट सत्र की शुरुआत से ही कांग्रेस और भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायकों ने उनका बहिष्कार कर रखा था। मदन दिलावर जब भी जवाब देने खड़े होते तो विपक्ष उनसे माफी की मांग करते हुए नारेबाजी करता आ रहा था। विपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने सदन में साफ कर दिया था कि माफी नहीं मांगने तक बहिष्कार जारी रहेगा।
क्या कहा था शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने?
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आदिवासियों को हिंदू बताते हुए कहा था, "जो आदिवासी खुद को हिंदू नहीं मानते हैं वे अपना DNA टेस्ट करा लें।" मदन दिलावर इस बात का जवाब दे रहे थे कि भारतीय आदिवासी पार्टी के नेता आदिवासियों को हिंदू धर्म से अलग मानते हैं।
मंत्री के बयान पर शुरू हुआ था बवाल
मंत्री के इस बयान को भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) और कांग्रेस ने आदिवासियों को अपमान बताते हुए मंत्री के इस्तीफे की मांग रखी थी। भारतीय आदिवासी पार्टी सांसद राजकुमार रोत तो डीएनए टेस्ट के लिए अपना ब्लड सैंपल मदन दिलावर को सौंपना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक कर उनसे ब्लड सैंपल ले लिया था।"
ये भी पढ़ें: CP Joshi on Rahul Gandhi: BJP प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा हमला- हिंदुओं को हिंसक बताना राहुल गांधी की विकृत सोच
ये भी पढ़ें: NEET-UG 2024 SC Hearing: नीट एग्जाम में गड़बड़ी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, जानिए क्या बोले CJI?
.