• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Mobile Banned In Government School: सरकारी शिक्षक स्कूलों में नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल फोन, शिक्षा मंत्री का नया फरमान

Mobile Banned In Government School: जयपुर। राजस्थान के सरकारी स्कूलों के लिए शिक्षा मंत्रालय की ओर से एक नया फरमान जारी किया है। प्रदेश के शिक्षा मंत्री (Education Minister) मदन दिलावर ने सरकारी स्कूलों में मोबाइल ले जाने पर पूरी...
featured-img

Mobile Banned In Government School: जयपुर। राजस्थान के सरकारी स्कूलों के लिए शिक्षा मंत्रालय की ओर से एक नया फरमान जारी किया है। प्रदेश के शिक्षा मंत्री (Education Minister) मदन दिलावर ने सरकारी स्कूलों में मोबाइल ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की बात कही है। शिक्षा मंत्री का कहना है कि टीचर स्कूल में मोबाइल ले जाते हैं और पढ़ाने की जगह मोबाइल ही देखते रहते हैं। इससे बच्चों की शिक्षा पर भी खराब असर पड़ रहा है।

मंत्री ने जारी किया आदेश

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) ने एक नया फरमान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि सरकारी स्कूल में अब अध्यापक मोबाइल फोन नहीं (Mobile Banned In Government School) ले जा सकेंगे। अगर कोई टीचर गलती से फोन लेकर आता भी है तो उसे प्रिंसिपल रूम में जमा करवा दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री के अनुसार शिक्षा की क्वालिटी में सुधार के लिए यह सब काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने परिजनों को प्रिंसिपल का नंबर दे सकते हैं, जो स्कूल में चालू रहेगा।
ना जाने क्या-क्या देखते रहते हैं।

ना जाने क्या-क्या देखते हैं...

मंत्री दिलावर (Madan Dilawar) ने कहा कि शिक्षक स्कूल में मोबाइल पर ना जाने क्या-क्या देखते रहते हैं। वहीं वे कहते हैं कि टीचर यातो शेयर मार्केट देखते रहते हैं या फिर सोशल मीडिया पर समय गंवाते हैं। ऐसे माहौल से ना सिर्फ शिक्षा का स्तर गिरता है बल्कि बच्चों पर भी नेगेटिव असर पड़ता है। इस आदेश का पालन आज से ही शुरू किया जाए। आदेश का पालन नहीं करने वाले शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। (Mobile Banned In Government School)

पूजा और नमाज के वक्त जाने पर नो एंट्री

शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूल की टाइमिंग के दौरान कोई भी टीचर पूजा पाठ या नमाज के लिए स्कूल परिसर से बाहर नहीं जा सकेगा। यदि किसी तरह के धार्मिक कार्य के लिए जाना है तो स्कूल से छुट्टी लेकर ही जाएं। बिना छुट्टी के अगर कोई अध्यापक विद्यालय से बाहर जाता है तो उसके खिलाफ सख्त (Mobile Banned In Government School) कदम उठाया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगर टीचर्स के व्यवहार में सुधार नहीं आया तो निलंबन से लेकर बर्खास्तगी तक की कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: पूर्व सीएम अशोक गहलोत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अमेठी लोकसभा सीट का बनाया सीनियर ऑब्जर्वर

यह भी पढ़ें: Accident in Jhunjhunu: सिंघाना के पास भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो