राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल खत्म ! मांगों पर 21 नवंबर तक रिपोर्ट सौंपेगी HC के आदेश पर बनी कमेटी

राजस्थान में हाईकोर्ट के दखल के बाद रेजिडेंट डॉक्टर्स ने हड़ताल समाप्त करने का फैसला लिया है। डॉक्टर्स 16 दिन से हड़ताल पर थे।
06:15 PM Oct 23, 2024 IST | Rajasthan First

Rajasthan Doctors Strike: राजस्थान हाईकोर्ट के दखल के बाद प्रदेश में रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल खत्म हो गई। (Rajasthan Doctors Strike) हाईकोर्ट ने पार्थ शर्मा की याचिका पर हड़ताल पर संज्ञान लेते हुए सभी पक्षों को बुलाया। इसके बाद रेजिडेंट डॉक्टर्स से कहा गया कि अदालत मामले में तभी निर्देश देगी, जब रेजिडेंट हड़ताल खत्म करेंगे। इसके बाद रेजिडेंट डॉक्टर्स ने हड़ताल खत्म कर दी।

16 दिन बाद रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल खत्म

राजस्थान में पिछले 16 दिनों से रेजिडेंट डॉक्टर्स हड़ताल पर रहे। जिसकी वजह से राजधानी जयपुर के SMS अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गई। मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पाया। कई ऑपरेशन भी टालने पड़े। इसके बाद इस मामले में अधिवक्ता पार्थ शर्मा ने राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर की। जिस पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए दोनों पक्षों को बुलाया। इसके बाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप पर रेजिडेंट डॉक्टर्स ने हड़ताल समाप्त करने का फैसला लिया है।

कमेटी देगी रिपोर्ट, 21 नवंबर को अगली सुनवाई

रेजिडेंट डॉक्टर्स की मांगों को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश पर चिकित्सा शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है। जिसमें वित्त विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव, अतिरिक्त महाधिवक्ता, कॉलेज प्रिंसिपल, रेजिडेंट डॉक्टर्स के दो प्रतिनिधि शामिल होंगे। यह कमेटी 26 अक्टूबर को पहली बैठक करेगी। 21 नवंबर तक कोर्ट में रिपोर्ट सौंपेगी। 21 नवंबर को ही राजस्थान हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई की जाएगी।

इन मांगों को लेकर हड़ताल पर थे रेजिडेंट डॉक्टर्स

प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। समय पर वेतन बढ़ाया जाए। बॉण्ड पालिसी में बदलाव किया जाए। जो रेजिडेंट हॉस्टल में नहीं रहते उन्हें मकान किराया भत्ता दिया जाए। विशेष मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती निकाली जाए। PG की पढ़ाई वाले डिपार्टमेंट में JS और SS पद सृजित हों। अकादमिक और गैर अकादमिक सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स की वेतन विसंगति दूर हो। PG पास आउट डॉक्टर्स की तरह इन सर्विस डॉक्टर्स के लिए सुपर स्पेशलाइजेशन के बाद वेतन वृद्धि और पदोन्नति हो।

यह भी पढ़ें:"आइटम बॉय की तरह गमछा हिला कर ठुमका लगाने वाले हरियाणा में धराशायी हो गए..." सतीश पूनिया का तीखा हमला

यह भी पढ़ें: Bharatpur: भरतपुर मेडिकल कॉलेज में गर्ल्स स्टूडेंट की रैगिंग ! सिंगिंग को मजबूर किया, छात्राएं बोलीं- कार्रवाई ना करें

Tags :
Rajasthan Doctors StrikeRajasthan NewsRajasthan Resident Doctors Strikeराजस्थान न्यूज़राजस्थान में रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल खत्मरेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल खत्म
Next Article