राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan DA Increase: राजस्थान राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को भजनलाल सरकार का बड़ा तोहफा, DA में इतने फीसदी का इज़ाफा

Rajasthan DA Increase: राजस्थान सरकार ने राज्य के कर्मचारियों और पेंशनधारियों के लिए बड़ी सौगात की घोषणा की है। भजनलाल सरकार की वर्षगांठ के अवसर पर कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते (DA) में वृद्धि की गई है। यह वृद्धि...
09:45 PM Dec 10, 2024 IST | Ritu Shaw

Rajasthan DA Increase: राजस्थान सरकार ने राज्य के कर्मचारियों और पेंशनधारियों के लिए बड़ी सौगात की घोषणा की है। भजनलाल सरकार की वर्षगांठ के अवसर पर कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते (DA) में वृद्धि की गई है। यह वृद्धि पांचवें और छठे वेतनमान के अंतर्गत लागू की गई है और इसे 1 जुलाई से प्रभावी माना जाएगा।

महंगाई भत्ते में 12% और 7% की वृद्धि

वित्त विभाग के प्रस्ताव को डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने मंजूरी दे दी है। नए निर्णय के तहत पांचवें वेतनमान में DA 12% बढ़कर 443% से 455% हो गया है, जबकि छठे वेतनमान में यह 7% बढ़कर 239% से 246% हो गया है।

कर्मचारियों को मिलेगा एरियर

सरकार के इस फैसले के तहत 1 जुलाई से अब तक का एरियर भी कर्मचारियों और पेंशनरों को दिया जाएगा। यह निर्णय उनके जीवन में आर्थिक मजबूती लाने और बढ़ती महंगाई के बोझ को कम करने के उद्देश्य से लिया गया है।

सातवें वेतनमान के लिए पहले ही हुआ था DA में इजाफा

सातवें वेतनमान के अंतर्गत आने वाले सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को पहले ही दिवाली के मौके पर 3% DA बढ़ाकर 53% कर दिया गया था। यह महंगाई भत्ता भी 1 जुलाई से प्रभावी है।

राज्य सरकार का समर्पण

वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा, "हमारी सरकार राज्य के हर वर्ग के विकास और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है। यह निर्णय हमारे सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों की भलाई और खुशहाली सुनिश्चित करने का एक और प्रयास है।" राजस्थान सरकार के इस कदम से हजारों कर्मचारियों और पेंशनरों को लाभ मिलेगा और यह महंगाई के दबाव को कम करने में मददगार साबित होगा।

यह भी पढ़ें: Dausa:150 फीट गहरा बोरवेल! 25 घंटे से ज्यादा का समय; मौत से जंग लड़ रहा मासूम आर्यन

Tags :
5th Pay CommissionBhajan Lal governmentDA Hike NewsDearness Allowance Hike in Rajasthandiya kumariRajasthan DA HikeRajasthan DA IncreaseRajasthan Employee DA HikeRajasthan NewsRajasthan Pensioner DA HikeSixth Pay Commissionराजस्थान कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाराजस्थान में डीए बढ़ा
Next Article