• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan Crime News: रूपयों की खातिर जिगरी दोस्त की ले ली जान, ऐसे खुला राज

featured-img

Rajasthan Crime News: सीकर। दोस्त वो इंसान होता है, जो हमारे सबसे करीब और विश्वासनीय होता है। शायद इसीलिए राजस्थान के सीकर में रहने वाले जगदीश और नरेंद्र एक दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त थे।

दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था। फिर एक दिन अचानक से जगदीश गायब हो जाता है। आखिर जगदीश कहां चला गया? परिजनों को चिंता सताने लगी और काफी खोजबीन करने के बाद जब जगदीश का कहीं पता नहीं चला तो उसकी वाइफ विमला ने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

खबर सुन छा गया सन्नाटा

सीकर के रानोली थाने (Rajasthan Crime News) में विमला ने रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसका पति मार्केट जाने का कहकर घर से निकले थे। जब उनसे कॉन्टेक्ट किया गया तो फोन स्विच ऑफ आ रहा था और घर भी नहीं लौटे। पुलिस ने भी बिना देर किए मामले की तप्तीश शुरू कर दी।

परिजन भी जगदीश की तलाश करते रहे, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चला। गुजरते वक्त के साथ गुत्थी उलझती जा रही थी। लेकिन कुछ दिन बाद 20 अप्रैल को कुछ लोगों ने रानोली नदी में एक मिट्टी में दबा शव देखा।

यह बॉडी किसी और की नहीं बल्कि जगदीश की थी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कपड़ों और अन्य सामान के जरिए मृतक की पहचान की गई। परिजनों को जैसे ही मामले की खबर मिली मानो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। (Rajasthan Crime News)

पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन तेज कर दी। मृतक के परिजनों से भी पूछतांछ की गई और रिश्तेदारों की लिस्ट निकाली गई। एक-एक करके कई लोगों से बात की गई। पुलिस को जगदीश के दोस्त नरेंद्र के बारे में पता चला और जांच में पता चला कि मृतक जगदीश की आखिरी बार नरेंद्र सेन से बात हुई थी। (Rajasthan Crime News)

पुलिस ने बिना कोई देर किया नरेंद्र को रिमांड पर लेकर सख्ती से पूछतांछ की जिसमें नरेंद्र ने सारा राज उगल दिया। जांच में पता चला कि नरेंद्र सेन ने करीब 9 लाख रुपए का लोन लिया था, जिसमें 50 हजार रुपए जगदीश से भी लिए थे। रूपए ना देने पड़ें इसलिए आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। शव मिलने के 72 घंटे में ही पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझा दिया।

50 हजार के लिए ली दोस्त की जान

जगदीश और नरेंद्र काफी अच्छे दोस्त थे। जगदीश प्रसाद, नरेंद्र सेन पर बहुत भरोसा करता था इसलिए उसे जब भी जरूरत होती, मदद कर देता था। नरेंद्र ने किसी काम के लिए करीब 9 लाख का लोन ले रखा था, जिसमें 50 हजार रूपए जगदीश से भी लिए थे।

कर्जे में डूबे नरेंद्र के मन में क्या चल रहा था, किसी को नहीं पता। आखिर उसके अंदर का शैतान जागा और दोस्त के पैसे वापिस ना करने पड़े, इसके लिए उसने एक शाजिश रची। नरेंद्र सेन ने जगदीश प्रसाद को अपनी अल्टो में बैठाकर अंजान जगह पर ले गया और उसे जमकर शराब पिलाई।

जब जगदीश शराब के नशे में पूरी तरह डूब गया तो नरेंद्र ने उसके सिर पर कई वार करके उसकी जान ले ली। हत्या के बाद लाश को सुनसान जगह पर ले जाकर गड्डे में डालकर ऊपर से मिट्टी डाल दी और वहां से चला गया।

जब पुलिस ने क्राइम की इस वारदात की गहराई से जांच की तो सारे राज परत दर परत खुलते गए। फिलहाल (Rajasthan Crime News) आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और आगे की कार्रवाई जारी है। दोनों के बीच इतना बढ़िया रिश्ता होने के बाद भी नरेंद्र ने दोस्ती को कलंकित कर दिया। कोई गलती नहीं होने के बाद भी जगदीश प्रसाद के परिवार वालों को भी अपने सदस्य को खोकर भारी कीमत चुकानी पड़ी।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather Update: राजस्थान में चढ़ेगा गर्मी का पारा, 45 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान, जानें मौसम का हाल

यह भी पढ़ें: Organ Transplant Case : निजी अस्पतालों में ऑर्गन ट्रांसप्लांट का मामला, बांग्लादेश हाई कमीशन पहुंची जयपुर पुलिस

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 Amethi Seat राहुल गांधी अमेठी से लड़ेंगे चुनाव, कल भर सकते हैं नामांकन पर्चा, आज शाम को होगा ऐलान

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो