राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

कांग्रेस में अंतर्कलह का नया दौर! क्या जूली और डोटासरा के बीच खिंच गई है तलवारें?

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के बीच खींचतान सूबे की सियासत में एक नई हलचल है.
11:47 AM Mar 05, 2025 IST | Rajasthan First

Rajasthan Congress: राजस्थान की सियासत में पिछले करीब 5 सालों से बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दलों में कई गहमागहमी और उठापटक वाले घटनाक्रम देखे गए जहां कांग्रेस में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच टसल का एक लंबा चैप्टर चला और वहीं दूसरी ओर बीजेपी में वसुंधरा राजे को साइडलाइन करने को लेकर कई दिन सियासी गलियारे चर्चाओं से लहालोट रहे.

वहीं अब जब भजनलाल सरकार को एक साल से अधिक समय हो गया है ऐसे में विपक्षी खेमे कांग्रेस में अब एक नई चर्चा जमीन पकड़ रही है जिसे कुछ सियासी जानकार अंतर्कलह तो कुछ गहलोत vs पायलट चैप्टर-2 नाम दे रहे हैं. दरअसल गहलोत और पायलट के बीच खींचतान की चर्चाएं देशभर में रही और वर्तमान में इन दोनों नेताओं के बीच बर्फ पिघली नहीं है.

ऐसे में अब पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के बीच खींचतान सूबे की सियासत में एक नई हलचल है. हालांकि इस खींचतान की शुरूआत 3-4 महीने पहले की बताई जाती है लेकिन ये परवान बीते दिनों विधानसभा में चले गतिरोध के बाद चढ़ी.

विधानसभा से परवान चढ़ी खींचतान!

मालूम हो कि बीते दिनों विधानसभा में बीते मंत्री अविनाश गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर एक टिप्पणी की थी जिसके बाद सदन में डोटासरा और जूली ने इस मुद्दे को तुरंत पकड़ा और विरोध दर्ज किया. इस घटनाक्रम के बाद डोटासरा सहित 6 कांग्रेस विधायकों को सदन से निलंबित कर दिया गया था और सदन के बाहर औऱ अंदर हंगामा चलता रहा.

अब गतिरोध के पहले दिन के बाद से विधानसभा के बाहर निलंबित डोटासरा लगातार मीडिया में छाए रहे. वहीं उधर जूली नेता प्रतिपक्ष के तौर पर अपनी बात रखते रहे.हालांकि बाद में दोनों सत्ता और विपक्ष के बीच समझौता हुआ और डोटासरा के बयान पर जूली ने सदन में माफी मांगी.

समझौते की कमजोर जमीन पर सहमति!

बता दें कि सत्ता और विपक्ष उसी दिन डोटासरा ने मीडिया को कहा था कि मेरा गतिरोध अभी खत्म नहीं हुआ है और इधर जूली सत्ता पक्ष के साथ बैठकें कर रहे थे. बताया जा रहा है कि इस बिंदु के बाद ही जूली और डोटासरा के बीच रिश्तों में खटास देखी गई.

इसके बाद जूली ने सदन में माफी मांग कर गतिरोध तोड़ा लेकिन उस दौरान डोटासरा वहां मौजूद नहीं थे और उस दिन के बाद अभी तक वह सदन नहीं गए हैं. पार्टी के कुछ नेताओं का कहना है कि जूली के इस माफीनामे से डोटासरा नाखुश हैं और ऐसे में अब कांग्रेस विधायक भी जूली और डोटासरा गुट में बंटना शुरू हो गए हैं.

Tags :
bjp vs congress in rajasthancongress crisis in rajasthanCongress Leader Tikaram JulieGovind singh dotasaraLeader of Opposition tikaram jullyRajasthanRajasthan Congressrajasthan congress crisisrajasthan congress mlasrajasthan congress newsRajasthan NewsRajasthan Political CrisisRajasthan Politicsकांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासराकांग्रेस विधायक टीकाराम जूलीगोविंद सिंह डोटासराटीकाराम जूली नेता प्रतिपक्षनेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूलीपीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासराराजस्थान कांग्रेसराजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासराराजस्थान कांग्रेस नेता
Next Article