राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

राजस्थान में अब 'बुलडोजर भजनलाल'...साइबर ठग-माफियाओं में आतंक, घर से शुरुआत कर CM ने दिया बड़ा संदेश

Cm Bhajanlal Sharma Bulldozer Action: राजस्थान की सियासत में भी पिछले बरस पहली बार के विधायक और संगठन के मंझे हुए कार्यकर्ता भजनलाल शर्मा को जब सीधे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाया गया तो कई तरह की चर्चाओं का बाजार...
05:46 PM Jun 28, 2024 IST | Avdhesh

Cm Bhajanlal Sharma Bulldozer Action: राजस्थान की सियासत में भी पिछले बरस पहली बार के विधायक और संगठन के मंझे हुए कार्यकर्ता भजनलाल शर्मा को जब सीधे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाया गया तो कई तरह की चर्चाओं का बाजार गरम हो गया.किसी ने कहा सत्ता का अनुभव नहीं तो किसी ने कहा ये सूबे की सरकार कैसे चलाएंगे लेकिन पिछले 6 महीने में सरकार चलाने के दौरान भजनलाल ने हर दिन मिथन तोड़ने का काम किया है. सरकारी तंत्र को कसने के साथ अफसरों से तालमेल से लेकर सूबे में माफियाओं और साइबर ठगों की कमर तोड़ने के साथ ही अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में मीटर तेजी से खींचा है.

सरकार के कामकाज के अलावा इन दिनों भजनलाल सरकार अपराधियों और अतिक्रमियों पर भारी सख्ती बरत रही है जिसके लिए प्रदेश में सरकार का बुलडोजर जमकर गरज रहा है. सरकार के इस एक्शन की तपिश में साइबर अपराधी, हिस्ट्रीशीटर से लेकर कानून की धज्जियां उड़ाकर अवैध निर्माण करने वाले शामिल है. वहीं खुद मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र और उनके गृह जिले से शुरु हुई कार्रवाई के पीछे खास राजनीतिक संदेश भी नजर आ रहा है जहां भरतपुर से ऑपरेशन एंटी वायरस चलाया गया जिसके तहत साइबर माफियाओं पर शिकंजा कसा गया. आइए जानते हैं बीते महीने भर में कैसे सीएम भजनलाल शर्मा ने बुलडोजर एक्शन के जरिए अवैध निर्माण, साइबर ठगों और माफियाओं पर शिकंजा कसा.

जयपुर में चला JDA का बुलडोजर

राजधानी जयपुर में न्यू सांगानेर रोड पर जेडीए का बुलडोजर लगातार तीसरे दिन भी गरज रहा है। बुधवार को मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से शुरु हुई तोड़फोड़ अब सांगानेर पुलिया तक पहुंच गई है। शुक्रवार को 200 से ज्यादा अवैध निर्माण हटाए गए। अभियान का मकसद न्यू सांगानेर रोड के करीब 6.5 किलोमीटर हिस्से को 200 फीट चौड़ा कर सर्विस रोड बनाना है।

इसके लिए राह में आड़े आ रहे दुकानों, मकानों, फार्म हाउस, मैरिज गार्डन पर बुलडोजर चलाया गया। जेडीए के अभियान की जद में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के परिवार का फार्हाउस और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज के कार्यालय का कुछ हिस्सा भी आया। यह पूरा इलाका मुख्यंत्री भजनलाल शर्मा के निर्वाचन क्षेत्र सांगानेर विधानसभा सीट का इलाका है।

मेवात में साइबर ठगों पर शिकंजा

वहीं साइबर ठगी के लिए बदनाम हरियाणा सीमा से लगे मेवात इलाके में राजस्थान पुलिस आपरेशन एंटीवायरस चला रही है। पुलिस ने अब तक 400 सायबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इस अभियान में साइबर ठगों को तो पुलिस गिरफ्तार कर ही रही है, ठगी के पैसों से बने आलीशन घरों और दुकानों पर भी पुलिस और प्रशासन का कहर बरप रहा है।

भारी पुलिस बल के मौजूदगी में चार सायबर ठगों के ठिकानों को जमींदोज कर दिया गया है। प्रशासन इसके अलावा और भी अपराधियों की कुंडली निकाल रहा है, जहां बुलडोजर से सबक सिखाया जा सके। मकसद साफ है कि अपराधी समझ जाएं कानूनी प्रक्रिया की आड़ लेकर बचने और पुलिस के लुकाछिपी के खेल से कुछ नहीं होगा, अपराध किया है तो अंजाम भुगतना ही पड़ेगा। यह इलाका मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह जिले भरतपुर में आता है।

अलवर में हिस्ट्रीशीटर पर चोट

इधर अलवर जिले में पुलिस पर हमला करने के आरोपी हिस्ट्रीशीटर फिरोज के सरकारी जमीन पर बने मकान को यूआईटी की जेसीबी ने ध्वस्त कर दिया। पुलिस ने हमले के 9 और आरोपियों के अवैध निर्माण पर भी बुल्डोजर चलाए। इस दौरान एसडीएम के साथ 6 थानों के 100 से ज्यादा जवानों ने इलाके को घेर रखा था। अतिक्रमण गिराने वाली यूआईटी की टीम 5 जेसीबी लेकर पहुंची थी। पुलिस पर हमले के इन 10 आरोपियों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था। पांच दिन पहले इन लोगों ने पुलिस की पिटाई कर एक हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाया था।

मुख्यमंत्री ने अपने इलाके से की शुरुआत

गौरतलब है कि अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन जब भी सख्ती बरतता है को राजनीतिक दबाव आड़े आने लगता है। सत्ताधारी पार्टी के जनप्रतिनिधि ही सरकार से कार्रवाई रोकने की गुहार लगाने लगते हैं, लेकिन इस बार खुद मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र सांगानेर से ही बुल्डोजर ने रफ्तार पकडी है। इससे प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच साफ संदेश गया है कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा। इसी तरह गृह जिले भरतपुर में सायबर ठगों के खिलाफ बुलडोजर से भी भजनलाल की छवि मजबूत ही होगी। हाल ही में लोकसभा चुनाव में भाजपा के 11 सीटें हारने के बाद सरकार को कुछ लोकप्रिय और सख्त कदम उठा कर छवि चमकाने की जरूरत है।

Tags :
bhajanlal governmentbhajanlal latest newsbhajanlal sharma newsbharatpur cyber thugsBulldozer ActionBulldozer Action in Jaipurbulldozers actionCM Bhajanlal Sharmacm bhajanlal sharma newsrajasthan bulldozerRajasthan CM Bhajanlal Sharma
Next Article