• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

दक्षिण कोरिया के स्कूल में AI से पढ़ाई देख बोले CM भजनलाल- राजस्थान में खोलें ऐसा स्कूल, पधारो म्हारे देस

Rajasthan News Jaipur: जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दक्षिण कोरिया दौरे पर हैं। CM भजनलाल राजस्थान में होने वाली इंटरनेशनल राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर समिट में निवेशकों को आमंत्रित करने के सिलसिले में दक्षिण कोरिया पहुंचे। यहां उन्होंने टेक्निकल हाई...
featured-img

Rajasthan News Jaipur: जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दक्षिण कोरिया दौरे पर हैं। CM भजनलाल राजस्थान में होने वाली इंटरनेशनल राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर समिट में निवेशकों को आमंत्रित करने के सिलसिले में दक्षिण कोरिया पहुंचे। यहां उन्होंने टेक्निकल हाई स्कूल की विजिट की और राजस्थान में भी ऐसा स्कूल खोलने के लिए आमंत्रण दिया।

CM भजनलाल ने कोरिया में की स्कूल की विजिट

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दक्षिण कोरिया दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को सियोल में टेक्निकल हाई स्कूल की विजिट की। इस दौरान उन्होंने स्कूल के एडवांस्ड टेक्निकल सेंटर में स्टूडेंट्स से बात की। CM यहां पढ़ाई में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस(AI) का इस्तेमाल होता देख काफी प्रभावित हुए।

AI से पढ़ाई कराने वाले स्कूल प्रबंधन से बोले- पधारो म्हारे देस

CM भजनलाल शर्मा ने स्कूल की विजिट के दौरान प्रिंसिपल से भी मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्कूल की रचनात्मकता बढ़ाने वाली गतिविधियों को सराहा। वहीं कहा कि स्कूल का प्रबंधन राजस्थान में भी ऐसा संस्थान खोल सकता है, CM ने पधारो म्हारे देस कहकर स्कूल प्रबंधन को राजस्थान आने का न्योता भी दिया।

'राजस्थान में निवेशकों के अनुरुप बनेगा माहौल'

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार दक्षिण कोरिया के साथ व्यापार के साथ सभी क्षेत्रों में मजबूत साझेदारी बनाना चाहती है। राजस्थान में निवेशकों के अनुकूल माहौल बनाया जा रहा है।(Rajasthan News Jaipur)

'जल्द कई नीतियां ला रही राजस्थान सरकार'

CM ने कहा कि जल्द ही राजस्थान सरकार नई औद्योगिक नीति के साथ निर्यात प्रोत्साहन नीति, MSME स्कीम और एक जिला एक उत्पाद नीति भी बनाने जा रही है। जिससे निवेश को बढ़ावा मिलेगा। इससे पहले उन्होंने दक्षिण कोरिया के व्यापारिक समूहों को राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित किया।

9-11 दिसंबर तक होगी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट

राजस्थान में निवेश को बढ़ावा देने के लिए राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 9 से 11 दिसंबर तक आयोजित होगी। इस समिट का आयोजन राजस्थान की राजधानी पिंकसिटी जयपुर में किया जाएगा। इस समिट के जरिए देश-विदेश की कंपनियों को राजस्थान में निवेश के लिए आकर्षित किया जाएगा।(Rajasthan News Jaipur)

यह भी पढ़ें :निकाह के लिए DJ से करना होगा तौबा ! आतिशबाजी पर भी पाबंदी, ईद मिलादुन्नबी कॉन्फ्रेंस में फैसला

यह भी पढ़ें :टोंक के बालीथल गांव के सरकारी स्कूल में हंगामा ! उप प्रधानाचार्य पर विवादित टिप्पणी का आरोप

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो