Tonk: थप्पड़ कांड का देवली-उनियारा उप चुनाव के नतीजों पर दिखेगा असर ? मतगणना से पहले छिड़ी चर्चा
Rajasthan By Election Tonk: राजस्थान में सात सीटों पर विधानसभा उप चुनाव के नतीजे कल आने वाले हैं। मगर सात सीटों में से सबसे ज्यादा चर्चा टोंक की देवली-उनियारा विधानसभा सीट की है। जहां उप चुनाव की वोटिंग के दौरान समरावता गांव में थप्पड़ कांड हुआ था, ऐसे में अब लोग यहां के नतीजों को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं। वहीं प्रदेश की राजनीति में भी देवली-उनियारा की चर्चा चल रही है।
त्रिकोणीय मुकाबला...नरेश की चर्चा !
परिसीमन के बाद टोंक जिले के देवली उनियारा में पहली बार उपचुनाव हुए हैं। यहां भाजपा के राजेंद्र गुर्जर और कांग्रेस के केसी मीना के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही थी, मगर नरेश मीना ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोक दी। जिससे मुकाबला त्रिकोणीय हो गया। अब देवली-उनियारा में इस बात की चर्चा है कि क्या नरेश मीणा पिछली चुनाव का मिथक तोड़कर विजेता बन पाएंगे।
थप्पड़ कांड का उप चुनाव पर क्या असर ?
देवली-उनियारा विधानसभा उप चुनाव का रिजल्ट भी कल आ जाएगा। मगर उप चुनाव की वोटिंग के दौरान देवली-उनियारा के समरावता गांव में पोलिंग बूथ पर नरेश मीना के SDM को थप्पड़ मारने के बाद इस सीट के चुनावी नतीजों को लेकर टोंक ही नहीं बल्कि प्रदेशभर में उत्सुकता है। लोग जानना चाहते हैं कि समरावता में हुए थप्पड़ कांड का उप चुनाव के परिणामों पर क्या कोई असर पड़ता है?
मीना वोट बंटे...तो किसे होगा फायदा?
देवली-उनियारा में पहली बार हुए उपचुनाव में 2023 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले 5 फीसदी कम मतदान हुआ है।विधानसभा चुनाव-2023 में 68 फीसदी मतदान हुआ था। जबकि उपचुनाव में 63 फीसदी ही मतदान हुआ। यह किसके पक्ष में जाएगा? यह तो रिजल्ट के बाद सामने आएगा। मगर नरेश मीना के चुनावी रण में कूदने का फायदा बीजेपी प्रत्याशी को मिलने की चर्चा चल रही हैं। ज्यादातर लोगों का अनुमान है कि मीणा वोटों के विभाजन से बीजेपी को फायदा होगा। हालांकि चर्चा यह भी है कि यदि निर्दलीय नरेश मीणा, बीजेपी-कांग्रेस दोनों के वोट लेने में सफल रहे तो परिणाम कुछ भी संभव है।
यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान विधानसभा उप चुनाव की मतगणना कल..कौन बनेगा 'माननीय' ? फैसला कल
यह भी पढ़ें: Shilpa Shetty: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को बड़ी राहत, राजस्थान हाईकोर्ट ने रद्द की SC-ST केस में दर्ज FIR