• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: थप्पड़ कांड वाले देवली-उनियारा में जीते BJP के राजेंद्र गुर्जर, नरेश मीना ने कैसे बदला चुनाव परिणाम ?

देवली-उनियारा में भाजपा के राजेंद्र गुर्जर ने जीत दर्ज की है। दूसरे नंबर पर निर्दलीय नरेश मीना रहे।
featured-img

Rajasthan By Election Result 2024: टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर परिसीमन के बाद पहली बार हुए उपचुनाव में भाजपा के राजेंद्र गुर्जर ने बड़ी जीत दर्ज की है। (Rajasthan By Election Result 2024) खास बात यह है कि यहां दूसरे नंबर पर नरेश मीना रहे हैं, जो कांग्रेस से बागी होकर बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान उतरे थे। जबकि कांग्रेस तीसरे स्थान पर खिसक गई। जिसकी सियासी गलियारों में काफी चर्चा हो रही है।

भाजपा की टक्कर में भी नहीं कांग्रेस !

टोंक जिले की देवली उनियारा सीट पर हुए विधानसभा उप चुनाव में भाजपा ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। यहां पहले राउंड से आखिरी राउंड तक भाजपा ने बढ़त बरकरार रखी और भाजपा के राजेंद्र गुर्जर ने करीब 41 हजार वोटों से निकटतम प्रत्याशी नरेश मीना को शिकस्त दे दी। राजेंद्र गुर्जर को कुल 1 लाख 259 वोट मिले। दूसरे नंबर पर नरेश मीणा रहे। जिन्हें 59 हजार 345 वोट मिले। जबकि कांग्रेस के कस्तूर चंद मीणा तीसरे नंबर पर रहे। कांग्रेस प्रत्याशी कस्तूर चंद को कुल 31 हजार 138 वोट ही मिले।

नरेश मीना ने कैसे बदला चुनाव परिणाम ?

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट और लोकसभा सांसद हरिश्चंद्र मीणा के गढ़ में बड़ी जीत के बाद भाजपा में उत्साह है। जबकि सियासी गलियारों में नरेश मीना की भी कम चर्चा नहीं है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि नरेश मीना के चुनाव मैदान में उतरने से पहले यहां भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला माना जा रहा था। मगर कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़े नरेश मीना ने सारे समीकरण बदल दिए, जिसका सीधा असर उप चुनाव के नतीजों पर देखने को मिला है और यहां कांग्रेस तीसरे नंबर पर खिसक कर बुरी तरह हार गई।

जीत पर क्या बोले भाजपा के राजेंद्र गुर्जर?

देवली-उनियारा से विधायक बने भाजपा के राजेंद्र गुर्जर ने कहा कि यह जनता की जीत है। जनता ने डबल इंजन की सरकार के कामों पर मुहर लगाई है। उन्होंने चुनावों में जीत पर क्षेत्र की जनता का आभार जताते हुए लोगों को क्षेत्र के विकास का भरोसा भी दिलाया।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव...झुंझुनूं में 21 साल बाद भाजपा जीती, 42 हजार वोटों से जीते राजेंद्र भाम्बू

यह भी पढ़ें: Rajasthan: दौसा में कांग्रेस के डीडी बैरवा जीते, डॉ. किरोड़ी के भाई जगमोहन मीना की हार ने भाजपा को चौंकाया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो