• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव पर BJP कोर कमेटी का मंथन...उम्मीदवारों पर आज होगा फाइनल डिसीजन?

Rajasthan By Election: जयपुर। राजस्थान में विधानसभा उप चुनावों की तैयारियां तेज होने लगी हैं। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उप चुनाव (Rajasthan By Election) प्रस्तावित हैं। हालांकि अभी चुनाव आयोग ने उप चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं...
featured-img

Rajasthan By Election: जयपुर। राजस्थान में विधानसभा उप चुनावों की तैयारियां तेज होने लगी हैं। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उप चुनाव (Rajasthan By Election) प्रस्तावित हैं। हालांकि अभी चुनाव आयोग ने उप चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है। मगर राजनीतिक दल सियासी गुणा-भाग में जुट गए हैं। इस सिलसिले में आज भाजपा ने भी कोर कमेटी की बैठक बुलाई। जिसमें सातों विधानसभा सीटों पर उप चुनाव को लेकर मंथन किया गया।

विधानसभा उप चुनाव को लेकर भाजपा कोर कमेटी की बैठक

राजस्थान में विधानसभा उप चुनाव की सरगर्मी बढ़ने लगी है। चुनाव आयोग की ओर से अभी विधानसभा उप चुनाव की तारीखों का ऐलान होना बाकी है। मगर राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारी में जुट गए हैं। इस सिलसिले में रविवार को भाजपा कोर कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सरकारी निवास पर हुई भाजपा कोर कमेटी की बैठक में सातों विधानसभा सीटों  पर उपचुनावों के उम्मीदवारों को लेकर मंथन किया गया।

आज उम्मीदवारों के नाम पर हो जाएगा फाइनल डिसीजन !

भाजपा कोर कमेटी बैठक में भाजपा के प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल भी मौजूद रहे। इस कोर कमेटी की बैठक में उप चुनाव के उम्मीदवारों का पैनल तैयार करने पर विचार किया गया। बैठक में तय किया गया कि इस पैनल को अंतिम विचार और निर्णय के लिए दिल्ली भेजा जाएगा, जहां रविवार रात को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निवास पर एक और बैठक होगी। जिसमें इस पैनल पर चर्चा की जाएगी।

इन दिग्गजों ने किया उप चुनाव के उम्मीदवारों पर मंथन

भाजपा की इस कोर कमेटी की बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, सह प्रभारी विजय राहटकर, केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय कृषि कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा, भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़, सांसद राजेंद्र गहलोत और महिला मोर्चा की अध्यक्ष भंडारी सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:Rajasthan: 'मेहनत कर परीक्षा देने वालों का भी ध्यान रखे सरकार' SI भर्ती पर क्या बोले BAP सांसद राजकुमार रोत

यह भी पढ़ें:चंबल रिवरफ्रंट पर जांच की तलवार लटकी, क्या कांग्रेस के बड़े नेताओं का भंडाफोड़ होगा?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो