देवली-उनियारा उपचुनाव की वोटिंग के बीच नरेश मीणा की गुंडागर्दी! SDM को सरेआम जड़ा थप्पड़
Rajasthan By Election 2024 Tonk: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उप चुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है। (Rajasthan By Election 2024 Tonk) इन सात सीटों में टोंक जिले की देवली- उनियारा विधानसभा सीट भी शामिल है। जहां मतदान के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी पर SDM से बदसलूकी करने का आरोप लगा है। हालांकि दोनों के बीच क्या घटनाक्रम हुआ? इसको लेकर अभी खुलासा नहीं हुआ है। ना ही इस घटना की पुष्टि हो सकी है।
निर्दलीय प्रत्याशी ने SDM को जड़ा थप्पड़ !
राजस्थान में टोंक की देवली-उनियारा सहित सात विधानसभा सीटों पर उप चुनाव हो रहे हैं। इसके लिए आज इन सातों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान चल रहा है। इस बीच देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र से चौंकाने वाली खबर आई है। हालांकि अभी इस घटना की पुष्टि होना बाकी है। मगर सूत्रों से पता चला है कि यहां किसी बात को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना की SDM से बहस हो गई। बताया जा रहा है कि बहस के बाद निर्दलीय प्रत्याशी ने SDM को थप्पड जड़ दिया। हालांकि इस घटना की पुष्टि नहीं हो पाई है।
निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने SDM अमित चौधरी को थप्पड़
मारा! @NareshMeena__ @CeoRajasthan @ECISVEEP @BJP4Rajasthan @INCRajasthan @PoliceRajasthan @RajCMO #NareshMeena #RajasthanbyElections2024 #RajasthanFirst #Rajasthan #ByElection #AssemblyElection2024 pic.twitter.com/Pt2KgbnWCj— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) November 13, 2024
देवली-उनियारा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला
टोंक की देवली- उनियारा में हो रहे विधानसभा उप चुनाव के लिए भाजपा ने पूर्व विधायक राजेंद्र गुर्जर को प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारा है। बकि कांग्रेस ने केसी मीना पर दांव खेला है। जबकि नरेश मीना कांग्रेस से बगावत कर बतौर निर्दलीय चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं। निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने देवली- उनियारा के चुनावी समीकरण बदल दिए हैं। पहले यहां भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला माना जा रहा था। मगर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना के ताल ठोकने के बाद अब मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।
यह भी पढ़ें: Rajasthan: दौसा से डीसी 30 हजार से ज्यादा की लीड में जीतेगा..." सांसद मुरारी लाल मीणा का बड़ा दावा
यह भी पढ़ें: राजस्थान उपचुनाव में 7 सीटों पर चला भजनलाल का जादू! नतीजे तय करेंगे सूबे की सियासी दिशा
.