Dausa: दौसा विधानसभा उप चुनाव...यहां हार-जीत भाजपा-कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा का सवाल !
Rajasthan By Election 2024: दौसा। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उप चुनाव की चौसर बिछ गई है। इनमें सबसे ज्यादा चर्चा दौसा सीट को लेकर है। (Rajasthan By Election 2024) जहां उप चुनाव में दो दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। यह उप चुनाव इन नेताओं के कद का भी फैसला करेगा। इनमें एक नेता कांग्रेस के सचिन पायलट हैं, जबकि दूसरे नेता भाजपा के डॉ. किरोड़ी लाल मीना।
सात सीटों पर उप चुनाव, इनमें दौसा हॉट सीट
राजस्थान में सात सीटों पर विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा। इन सात सीटों में दौसा, झुंझुनूं, खींवसर, चौरासी, देवली- उनियारा, सलूम्बर और रामगढ़ सीट शामिल हैं। इनमें देवली- उनियारा और दोसा सीट हॉट बनी हुई है। दौसा में भाजपा ने भजनलाल सरकार में मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीना के भाई जगमोहन मीना को प्रत्याशी बनाया है। जबकि कांग्रेस ने डीसी बैरवा को टिकट देकर दलित कार्ड खेलकर सीट के समीकरण बदल दिए हैं।
दौसा में दांव पर सचिन पायलट की प्रतिष्ठा !
दौसा विधानसभा सीट पर AICC महासचिव सचिन पायलट और सांसद मुरारीलाल मीना की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इस सीट पर पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से मुरारीलाल मीना विधायक बने थे। मगर लोकसभा चुनाव में मुरारी लाल सांसद निर्वाचित हो गए। जिसके बाद यह सीट खाली हुई थी, अब यहां कांग्रेस ने डीसी बैरवा को टिकट दिया है। डीसी बैरवा टिकट मिलने से एक दिन पहले ही सार्वजनिक तौर पर यह ऐलान कर चुके कि उनके टिकट की पैरवी सचिन पायलट ने की। वहीं डीसी को सांसद मुरारी की भी पसंद माना जा रहा है। ऐसे में उप चुनाव में यहां दोनों दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है।
डॉ. किरोड़ी लाल का कद तय करेगा उपचुनाव
दौसा विधानसभा सीट पर उप चुनाव से डॉ. किरोड़ी लाल मीना की प्रतिष्ठा भी जुड़ी हुई है। भाजपा ने इस सीट पर डॉ. किरोड़ी लाल मीाना के भाई जगमोहन मीना को प्रत्याशी बनाया है। अब डॉ. किरोड़ी लाल मीना पर इस सीट का दारोमदार है। इस सीट पर उप चुनाव में होने वाली हार जीत का असर डॉ. किरोड़ी लाल मीना के कद पर भी पड़ेगा।
यह भी पढ़ें:राजस्थान में राजनीति का क्रिकेट कनेक्शन...वसुंधरा राजे का नया 'खिलाड़ी'?
यह भी पढ़ें:मुनाफे का खेल...जोधपुर की गृहिणी को लगा 31.25 लाख का झटका, जानिए पूरा सच
.