राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

राजस्थान उपचुनाव के बीच 'रोजड़ा पॉलिटिक्स'...पूर्व MLA ने नरेश मीणा को बताया रोजड़ा, बोले- इससे बचके रहना

Rajasthan By-Election 2024: राजस्थान में 7 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में इस बार रोजड़े का काफी जिक्र हो रहा है जहां खींवसर में रोजड़े की एंट्री के बाद अब टोंक जिले की देवली-उनियारा में भी रोजड़ा पॉलिटिक्स की...
12:00 PM Nov 11, 2024 IST | Kamlesh Kumar Mahawer

Rajasthan By-Election 2024: राजस्थान में 7 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में इस बार रोजड़े का काफी जिक्र हो रहा है जहां खींवसर में रोजड़े की एंट्री के बाद अब टोंक जिले की देवली-उनियारा में भी रोजड़ा पॉलिटिक्स की एंट्री हुई है. उपचुनाव में राजस्थान की हॉट सीट बनी देवली-उनियारा से कांग्रेस प्रत्याशी कस्तूरचंद मीणा चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक करण सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा का नाम लिए बिना उन्हें रोजड़ा बताते हुए कहा कि रोजड़े की वजह से विधानसभा चुनाव ने छबड़ा में एक्सीडेंट हुआ और करण सिंह हार गए, अब यहां फिर ये रोजड़ा आया है.

मालूम हो कि इससे पहले इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आरएलपी के सांसद हनुमान बेनीवाल को जमकर आड़े हाथ लिया था जहां मदन राठौड़ ने बेनीवाल पर बरसते हुए उन्हें रोजड़ा (नीलगाय) बताया था. राठौड़ ने कहा कि ऐसे लोगों की तारबंदी करना जरूरी है.

छबड़ा में एक्सीडेंट होकर आ गया रोजड़ा

दरअसल टोंक के उनियारा में पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट की मौजूदगी में आयोजित सभा के दौरान उनके समर्थक रहे नरेश मीणा को कांग्रेस के पूर्व विधायक करण सिंह ने रोजड़ा कहकर संबोधित किया. इससे पूर्व पूरी सभा में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा कांग्रेस नेताओं के निशाने पर रहे और नरेश मीणा को बीजेपी की ओर से फंडिंग करने का आरोप लगाया.

उनियारा की सभा में करण सिंह ने कहा क रोजड़ों से एक्सीडेंट होता है, 2023 के विधानसभा चुनाव ने छबड़ा में इनकी कारण एक्सीडेंट हुआ था और करण सिंह हार गया अब यहां रोजड़ा आया है, इनसे बचके रहना है.पूर्व विधायक ने आगे कहा कि नरेश मीणा पायलट की फोटो लगाकर चुनाव लड़ता है, अगली बार मैं भी पायलट की सीने पर दो फोटो लगाकर चुनाव लड़ूंगा.

"खींवसर में घूम रहा है एक रोजड़ा"

मालूम हो कि इससे पहले खींवसर विधानसभा में उपचुनाव के प्रचार के दौरान बीजेपी प्रत्याशी रेवन्त राम डांगा के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मदन राठौड़ ने हनुमान बेनीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके यहां पर एक रोजड़ा भी घूम रहा है, जो आरएलपी का सुप्रीमो है इन्हें सबक सिखाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि यह (हनुमान बेनीवाल) कभी किसी खेत की फसल खाते हैं तो कभी किसी खेत की, इस रोजड़े की आपको तारबंदी करनी है.

Tags :
bjp vs congress in rajasthanby election rajasthan 2024karan singhNaresh Meenarajasthan bjp newsRajasthan By Electionrajasthan by election 2024rajasthan by election newsrajasthan by poll electionrajasthan by poll election 2024rajasthan byelectionrajasthan byelection 2024rajasthan byelection 2024 newsrajasthan byelection newsRajasthan CongressRajasthan ElectionRajasthan NewsRajasthan News todayRajasthan PoliticsSachin Pilotकेसी मीणा देवली उनियारादेवली उनियारा उपचुनावदेवली उनियारा न्यूजदेवली उनियारा विधानसभा उप चुनावनरेश मीणाराजस्थान उप चुनावराजस्थान उपचुनाव 2024सचिन पायलट
Next Article