• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Tonk: देवली-उनियारा उप चुनाव के सियासी रंग ! निर्दलीय प्रत्याशी ने मतगणना तक नंगे पैर रहने की ली कसम

टोंक की देवली-उनियारा सीट पर विधानसभा उप चुनाव के प्रचार की शुरुआत होते ही कई सियासी रंग देखने को मिल रहे हैं।
featured-img

Rajasthan By Election 2024: टोंक। राजस्थान में सात सीटों पर विधानसभा उप चुनाव की तारीख नजदीक आते- आते अलग-अलग सियासी रंग देखने को मिल रहे हैं।(Rajasthan By Election 2024) उप चुनाव वाली सात सीटों में टोंक की देवली- उनियारा विधानसभा सीट भी शामिल है, जहां निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने चुनाव प्रचार तक नंगे पांव रहने का संकल्प लिया है। नरेश मीना नामांकन के बाद अलीगढ़ से चुनाव प्रचार का श्रीगणेश कर चुके हैं।

निर्दलीय प्रत्याशी नरेश नंगे पांव कर रहे प्रचार

टोंक की देवली- उनियारा सीट पर विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार शुरू हो गया है। खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्र  में अलग अलग सियासी रंग दिख रहे हैं। कोई प्रत्याशी गाड़ी घोड़े के लवाजमे के साथ मतदाताओं से संपर्क कर रहा है, तो कोई प्रत्याशी अलग अंदाज में प्रचार कर रहा है। देवली उनियारा से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने भी अलीगढ़ क्षेत्र के उखलाना गांव में देहलवालजी महाराज के स्थान पर लोगों को संबोधित कर चुनाव प्रचार की शुरुआत की। दिलचस्प बात ये है कि नरेश मीना ने मतगणना तक नंगे पैर रहने की कसम खाई है।

अब मतगणना के दिन ही पहनूंगा जूते- नरेश

नरेश मीणा ने देहलवाल जी थानक को धोक लगाने के बाद कसम खाई कि उप चुनाव जीतने पर मतगणना स्थल से ही सीधे नंगे पैर खाटूश्याम के दर्शन करने जाऊंगा। फिर देहलवाल जी थानक पर आकर ही जूते पहनूंगा। शपथ लेने के बाद नरेश मीना ने नंगे पैर ही चुनाव प्रचार करते नजर आए। इसके साथ ही उन्होंने कई धर्मस्थलों पर भी धोक लगाकर उप चुनाव में जीत की कामना की। नरेश मीना की इस कसम की स्थानीय लोगों में काफी चर्चा हो रही है।

पत्नी-बच्चों के साथ चुनाव प्रचार कर रहे नरेश

नरेश मीणा की दावेदारी ने देवली- उनियारा सीट पर मुकाबले को रोचक बना दिया है। हालांकि उनके प्रचार में कोई बड़ा नेता नजर नहीं आ रहा। नरेश मीना पत्नी और बच्चों के साथ ही चुनाव प्रचार कर रहे हैं। नरेश मीना की पत्नी परंपरागत भारतीय परिधानों में प्रचार करता देख, लोग भी नरेश मीना के जमीन से जुड़ाव और सादगी को लेकर चर्चा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:Rajasthan: नरेश मीणा की बगावत का राज खुला! डोटासरा का बड़ा खुलासा...जानें पूरा सच!

यह भी पढ़ें:क्या है सच? एक लाख की सैलरी पर भी फ्री यात्रा की मांग करने वाली महिला कांस्टेबल!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो