राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

"गहलोत सरकार गिराने के मिला था 60 करोड़ का ऑफर..." गुढ़ा बोले- कांग्रेस की देन है मुसलमानों की दुर्दशा

Rajendra Gudha: राजस्थान में उपचुनावों को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है जहां बीजेपी प्रत्याशियों की सूची आने के बाद अब हर किसी को कांग्रेस के दावेदारों के नाम का इंतजार है. प्रदेश की 7 सीटों पर 13 नवंबर को...
06:02 PM Oct 23, 2024 IST | Rajasthan First

Rajendra Gudha: राजस्थान में उपचुनावों को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है जहां बीजेपी प्रत्याशियों की सूची आने के बाद अब हर किसी को कांग्रेस के दावेदारों के नाम का इंतजार है. प्रदेश की 7 सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होनी है जिसके लिए 25 अक्टूबर को नामांकन की आखिरी तारीख है. इस बीच चुनावी सरगर्मियों के बीच नेताओं में आपसी बयानबाजी जमकर जारी है जहां झुंझुनूं विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर बीजेपी प्रत्याशी की घोषणा के बाद काफी गहमागहमी चल रही है. कांग्रेस से ओला परिवार से अमित ओला का नाम फाइनल माना जा रहा है और इस बीच पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा भी चुनावी मैदान में हुंकार भर रहे हैं.

गुढ़ा लगातार झुंझुनूं के दिग्गज कांग्रेसी नेता और सांसद बृजेंद्र ओला पर हमला बोल रहे हैं. ताजा घटनाक्रम के मुताबिक गुढ़ा ने ओला पर संगीन आरोप लगाए हैं. उन्होंने एक सभा में कहा कि राजस्थान में दो बार कांग्रेस की सरकार बनाई और दोनों बार ही 6-6 विधायक दिए और सरकार गिराने के लिए मुझे 60 करोड़ का ऑफर मिला था लेकिन मैंने भाजपा के घमंड को चकनाचूर करने की ठान ली थी और ऑफर से मना कर दिया.

"फूल में बैठ गए थे बृजेन्द्र ओला"

गुढ़ा ने कहा कि बीजेपी ने कर्नाटक, मध्यप्रदेश और गोवा में चुनी हुई सरकारों को गिराया और राजस्थान में भी सरकार गिराने की पूरी तैयारी थी जहां ओला 19 विधायकों के साथ मोदी व शाह के बीच में जाकर बैठ गए थे लेकिन तीन विधायक दिल्ली से जयपुर आ गए थे तो उस दौरान सरकार बच गई थी. बता दें कि पूर्व मंत्री सुलताना कस्बे में बीते मंगलवार को एक नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे.

राजस्थान को नहीं बनने दूंगा उत्तरप्रदेश

गुढ़ा ने कहा कि झुंझुनूं में मुसलमानों ने 70 साल तक कांग्रेस सरकार को ताकत दी औऱ 8 बार बृजेन्द्र सिंह ओला को 40 हजार से ज्यादा वोट दिए लेकिन उर्दू विषय के लिए झुंझुनू का मुसलमान आज भी जद्दोजहद कर रहा है. उन्होंने आगे कहा कि मैं किसी भी हाल में राजस्थान को उत्तरप्रदेश नहीं बनने दूंगा क्योंकि पिछले 60 सालों में कांग्रेस ने जो काम किया और मुसलमानों की जो दुर्दशा है वो कांग्रेस की ही देन है.

Tags :
brijendra olaby election rajasthan 2024rajasthan assembly by election 2024rajasthan bjp meeting byelectionRajasthan By Electionrajasthan by election 2024rajasthan by election daterajasthan by election newsrajasthan by poll electionrajasthan by poll election 2024rajasthan byelectionrajasthan byelection newsRajasthan ElectionRajasthan NewsRajasthan Politicsrajendra gudhaबृजेंद्र ओलाराजस्थान उपचुनावराजस्थान उपचुनाव 2024राजेंद्र गुढ़ा
Next Article