• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Dausa: दौसा से भाजपा ने जगमोहन मीना को क्यों बनाया प्रत्याशी ? डॉ.किरोड़ी मीना ने बताई पूरी कहानी

दौसा विधानसभा उप चुनाव में भाजपा ने जगमोहन मीना को प्रत्याशी क्यों बनाया? इस पर डॉ. किरोड़ी का बयान आया है।
featured-img

Rajasthan By Election 2024: जयपुर। राजस्थान में सात सीटों पर विधानसभा उप चुनाव की चौसर बिछ चुकी है। (Rajasthan By Election 2024) भाजपा और कांग्रेस ने अपने-अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतार दिए हैं। उप चुनाव वाली सीटों में दौसा भी शामिल है। जहां से भाजपा ने भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी मीना के भाई जगमोहन मीना को प्रत्याशी बनाया है।

डॉ. किरोड़ी ने बताया भाई को कैसे मिला टिकट?

दौसा विधानसभा सीट पर उप चुनाव के लिए भाजपा ने डॉ. किरोड़ी लाल मीना के भाई जगमोहन को अपना प्रत्याशी बनाया है। जगमोहन मीना को भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने पर कांग्रेस ने डॉ. किरोड़ी मीना पर चुटकी भी ली थी। इस बीच अब डॉ. किरोड़ीलाल मीना ने खुद इस मामले में बयान दिया है। डॉ. किरोड़ी मीना का कहना है कि जगमोहन मीना को उप चुनाव के लिए टिकट दिलाने में उनका कोई योगदान नहीं है। टिकट उनकी काबिलियत से मिला है।

'वक्त से पहले किस्मत से ज्यादा नहीं मिलता'

डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने कहा कि किसी को भी वक्त से पहले और किस्मत से ज्यादा कुछ हासिल नहीं होता। गंगा भी भगीरथ के सिर तब आई थी, जब उन्होंने कठिन तपस्या की थी। उन्होंने जगमोहन मीना के टिकट के सवाल पर कहा कि लोकसभा चुनाव में जगमोहन मीना को टिकट देने की पैरवी की थी। मगर तब टिकट नहीं मिल पाया। अब पार्टी ने उचित समझा तो जगमोहन को टिकट दे दिया।

'उप चुनाव में विकास-भाईचारा सबसे बड़ा मुद्दा'

डॉ. किरोड़ी मीना ने कहा कि दौसा विधानसभा सीट पर उप चुनाव में विकास-भाईचारा सबसे बड़ा मुद्दा है। उन्होंने कहा कि मेरा परिवार 40 साल से पार्टी की विचारधारा को मजबूत है। हमेशा पार्टी की विचारधारा के साथ खड़ा रहा है। गौरतलब है कि दौसा विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भाजपा के जगमोहन मीना का मुकाबला कांग्रेस के डीसी बैरवा से है। सामान्य सीट पर जातीय समीकरण बदलने से यहां मुकाबला रोचक माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan By-Election 2024: दौसा में बैरवा vs गुर्जर के बीच घमासान! पायलट के गढ़ में किसका पलड़ा भारी?

यह भी पढ़ें:Rajasthan By-Election 2024: कौन है BJP के चौरासी से प्रत्याशी कारीलाल ननोमा? बीजेपी ने पूर्व मंत्री का टिकट काटकर दिया मौका

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो