• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: राजस्थान विधानसभा उप चुनाव की मतगणना कल..कौन बनेगा 'माननीय' ? फैसला कल

राजस्थान में सात सीटों पर हुए विधानसभा उप चुनाव के नतीजे कल आ जाएंगे। मतणना के लिए सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
featured-img

Rajasthan By Election 2024: राजस्थान में सात सीटों पर हुए विधानसभा उप चुनाव का परिणाम कल सामने आ जाएगा। (Rajasthan By Election 2024) इन सीटों पर 13 नवंबर को मतदान हुआ था, कल सुबह से मतगणना होगी। इसके बाद देर शाम तक चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। फिलहाल सभी मतगणना केंद्रों पर मतगणना के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

विधानसभा उप चुनाव का रिजल्ट कल

राजस्थान में सात सीटों पर विधानसभा चुनाव हुए थे। इन सात सीटों में दौसा, देवली-उनियारा, सलूम्बर, चौरासी, खींवसर, झुंझुनूं और रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं, जहां 13 नवंबर को विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदान हुआ था। इन  सात सीटों पर कल मतगणना होगी और कल देर शाम तक मतगणना खत्म होने पर रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। इन सात सीटों पर कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।

उप चुनाव में वोटिंग प्रतिशत कम

राजस्थान विधानसभा उप चुनावों में विधानसभा के मुख्य चुनाव की तुलना में कम वोटिंग हुई है। खींवसर को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर मुख्य चुनाव की तुलना में मतदान प्रतिशत में कमी आई है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, पहले भी जब-जब उप चुनाव हुए हैं, तब मुख्य चुनाव की तुलना में मतदान प्रतिशत में कमी आती रही है। इस बार भी ऐसा ही हुआ है। सात में से छह सीटों पर मतदान प्रतिशत में अंतर आया है। क्योंकि उप चुनाव में वोटर्स में ज्यादा उत्साह दिखाई नहीं देता।

कम वोटिंग का किसे मिलेगा फायदा?

राजस्थान में 7 सीटों पर विधानसभा उप चुनाव में विधानसभा चुनाव की तुलना में कम मतदान हुआ है। चुनावी विश्लेषकों का मानना है कि उप चुनाव में मतदान प्रतिशत कम होने का फायदा आमतौर पर कांग्रेस को मिलता रहा है। मगर यह जरुरी नहीं है कि हर बार ऐसा ही हो। कुछ विश्लेषकों की राय में इस बार उप चुनाव में कम वोटिंग के चौंकाने वाले परिणाम भी देखने को मिल सकते हैं। अभी उप चुनाव वाली सात सीटों में से 4 कांग्रेस के पास थीं। जबकि एक-एक सीट BJP, BAP और RLP के पास थी।

यह भी पढ़ें:Udaipur: उदयपुर में दर्दनाक हादसा...डम्पर और कार की भिडन्त में पांच लोगों की मौत

यह भी पढ़ें: Shilpa Shetty: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को बड़ी राहत, राजस्थान हाईकोर्ट ने रद्द की SC-ST केस में दर्ज FIR

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो