Rajasthan By-Election 2024: कौन है KC मीणा जो देंगे BJP के राजेन्द्र गुर्जर को टक्कर, हिंदुस्तान जिंक में रहे हैं इंजीनियर
Rajasthan By-Election 2024: राजस्थान में उपचुनावों को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है जहां बीजेपी और कांग्रेस ने सातों सीट पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. प्रदेश की 7 सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होनी है जिसके लिए 25 अक्टूबर को नामांकन की आखिरी तारीख है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने देवली-उनियारा विधानसभा से कस्तूरचंद मीणा (KC मीणा) को चुनावी मैदान में उतारा है. इससे पहले बीजेपी ने देवली-उनियारा विधानसभा से राजेंद्र गुर्जर को अपना प्रत्याशी बनाया था.
हालांकि इस सीट पर तेजतर्रार छात्र नेता रहे नरेश मीणा लगातार कांग्रेस से टिकट की मांग कर रहे थे और अलीगढ़ में धरना दे रहे थे लेकिन किस्मत ने उनका इस बार भी साथ नहीं दिया. बता दें कि देवली-उनियारा सीट हरीश मीणा के टोंक-सवाईमाधोपुर से सांसद बनने के बाद खाली हुई थी.
#DeoliUniara :- देवली उनियारा से कस्तूर चंद मीणा होंगे कांग्रेस के उपचुनाव प्रत्याशी@GovindDotasra @TikaRamJullyINC @INCRajasthan @BhajanlalBjp @BJP4Rajasthan @KumariDiya @ashokgehlot51 @SachinPilot @madanrrathore#RajasthanNews #RajasthanFirst #LatestNews #assemblypolls… pic.twitter.com/B2QkLgl568
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) October 24, 2024
कौन है केसी मीणा?
राजस्थान उपचुनाव में टोंक जिले के देवली-उनियारा से कांग्रेस प्रत्याशी केसी मीणा हिंदुस्तान जिंक के इंजीनियर रह चुके हैं. उनियारा क्षेत्र के रोहित गांव के निवासी केसी मीणा ने एमबीए फाइनेंस तक शिक्षा हासिल की है. वहीं राजनैतिक जीवन की पारी की बात करें तो यह उनका पहला चुनाव है. कांग्रेस के प्रत्याशी कस्तूर चंद मीणा का जन्म 1966 में टोंक जिले के रोहित गांव में हुआ और जन्म के कुछ समय डेढ़ साल बाद ही इनके पिता का देहांत हो गया.
इसके बाद इन्होंने अपनी माता के संरक्षण में शिक्षा जारी रखी और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में माइनिग इंजीनियर के रूप में देश की कई प्रमुख खानों हिंदुस्तान जिंक कायड़ अजमेर,राजपुरा माइनिग दरीबा राजसमन्द, जावर माइंस, कोकोला कॉपर माइंस ,जाम्बिया दक्षिण अफ्रीका, आगूचा माइंस, भीलवाड़ा सहित कई माइंस में इंजीनियर,डायरेक्टर फाइनेंस वह महाप्रबंधक सहित कई पोस्ट पर काम कर चुके हैं. वह सामाजिक क्षेत्र में भी सामाजिक कार्यो में सक्रियता से जुड़े हुए रहे हैं.
देवली- उनियारा सीट पर भाजपा का फोकस
राजस्थान में सात सीटों पर विधानसभा उप चुनाव की सरगर्मी के बीच भाजपा का सबसे ज्यादा फोकस टोंक की देवली- उनियारा सीट पर नजर आ रहा है। भाजपा ने इस सीट पर पूर्व विधायक राजेंद्र गुर्जर को प्रत्याशी बनाया है और इस सीट को जीतने के लिए एडी-चोटी का जोर लगा दिया है। इस सीट पर भाजपा की जीत की रणनीति बनाने के लिए 2 कैबिनेट मंत्रियों के साथ सात विधायकों को जि्मेदारी दी गई है। वहीं कल मुख्यमंत्री भजनलाल का भी उनियारा दौरा प्रस्तावित है। CM कल भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर के नामांकन दाखिल करने के बाद सभा को संबोधित करेंगे।
पायलट के गढ़ में सेंध की तैयारी में भाजपा
टोंक कांग्रेस का परंपरागत गढ़ रहा है। 2018 के बाद से ही कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट और टोंक-सवाईमाधोपुर के मौजूदा सांसद हरीश मीना की जोड़ी यहां विधानसभा से लेकर लोकसभा चुनावों तक हिट रही है। अब परिसीमन के बाद पहली बार देवली- उनियारा सीट पर उप चुनाव हो रहे हैं। ऐसे में भाजपा ने इस सीट पर पूरा फोकस किया हुआ है, जिससे सचिन पायलट के गढ़ में सेंध लगाई जा सके। यहां भाजपा की ओर से PHED मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर सहित सात विधायक रणनीतिक मोर्चा संभाले हुए हैं।
यह भी पढ़ें
.