राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bundi: 3 बेटियों ने निभाया बेटों का फर्ज, पिता की अर्थी उठाई, चिता को दी मुखाग्नि

Bundi News: (रियाजुल हुसैन) वर्तमान के दौर में पिता की लाडो बेटियां बेटों का फर्ज भी निभा रही हैं। घर परिवार में अगर किसी के बेटा नहीं है तो बेटियां पिता को खाग्नि देने की सोच रखने लगी उनका मानना...
12:59 PM Dec 03, 2024 IST | Rajesh Singhal

Bundi News: (रियाजुल हुसैन) वर्तमान के दौर में पिता की लाडो बेटियां बेटों का फर्ज भी निभा रही हैं। घर परिवार में अगर किसी के बेटा नहीं है तो बेटियां पिता को खाग्नि देने की सोच रखने लगी उनका मानना है कि भाई नहीं है तो क्या, पिता ने तो हमें बेटों की तरह पाला-पोसा है। अंतिम संस्कार के बाद वे सभी धार्मिक रस्मों को निभाती हैं। (Bundi News)ऐसा ही एक मामला बूंदी शहर की शिव कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक प्रेमशंकर सुहल के निधन के बाद यहा देखने को मिला। जिसमे तीन पुत्रियों ने अपने पिता की चिता को मुखाग्नि दी। प्रेमशंकर सुहल का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था।

बात मुखाग्नि की आई तो बेटिया बोली, पिता ने हमे बेटे की तरह पाला

उनकी हालत देखकर पत्नी ने बेटियों अमिता, रेखा, ज्योति को ससुराल से रात को ही बुला लिया था। निधन होने के बाद बात मुखाग्नि की आई तो बेटियों ने एक साथ बोला कि पिता को हम मुखाग्नि देंगे। प्रेमशंकर सुहल के बेटा नहीं था। अंतिम संस्कार में आए लोगों का कहना था कि वे अपनी बेटियों पर हमेशा गर्व किया करते थे और धूमधाम से तीनों बेटियों की शादी की।

बेटियां घर से मुक्तिधाम तक पिता की शव यात्रा में रही साथ

दिवंगत शिक्षक 65 वर्षीय प्रेमशंकर सुहल 4 साल से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। उनके तीन छोटे भाई हैं, जो बूंदी में ही रहते हैं। बेटियां अमिता (32), रेखा (30) और ज्योति (28) ने पिता को मुखाग्नि देने के लिए खुद आगे आईं। यही नहीं, बेटियां घर से लेकर जैतसागर रोड स्थित रोटरी मुक्तिधाम तक पिता की शव यात्रा के साथ गई। मुक्तिधाम में बेटियों ने सभी रीति-रिवाज के साथ पिता को मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार कराया।

यह भी पढ़ें:Banswara: खेल-खेल में डॉक्टर बना बच्चा...और मुश्किल में फंस गईं 4 जिंदगियां ! बांसवाड़ा के खजूरी की घटना

यह भी पढ़ें:Sirohi: सिरोही में जबरन धर्म परिवर्तन की कोशिश... विवाहिता से मारपीट, एसपी को शिकायत !

Tags :
Bundi newsbundi news updateDaughters Carry Father’s BierFuneralFuneral Ritualslatest Bundi Newsअंतिम संस्कार की रस्मदाह संस्कारबूंदी समाचारबूंदी समाचार अपडेट
Next Article